Malaika Arora Skincare Routine: चमकदार-टाइट स्किन के लिए ऐसा रूटीन फॉलों करती हैं मलाइका, 51 की उम्र में लगती हैं 31 की
Malaika Arora Skincare Routine (मलाइका अरोड़ा स्किनकेयर रूटीन): खूबसूरती के मामले में मलाइका अरोड़ा का भी कोई मुकाबला नहीं है। 51 की उम्र में भी उनकी स्किन काफी टाइट और ग्लोइंग है। यहां देखें मलाइका अपनी स्किन का कैसे ख्याल रखती हैं, उनका ब्यूटी सीक्रेट क्या है।

मलाइका अरोड़ा ब्यूटी सीक्रेट
Malaika Arora Skincare Routine (मलाइका अरोड़ा स्किनकेयर रूटीन): खूबसूरत फ्लॉलेस स्किन के मामले में बॉलीवुड ब्यूटी मलाइका अरोड़ा का बेशक ही कोई मुकाबला नहीं है। 51 की उम्र में भी मलाइका की त्वचा काफी टाइट और रिंकल फ्री है। जिसके लिए वे योगा, डाइट से लेकर बहुत ही शानदार स्किनकेयर रूटीन भी फॉलो करती हैं। तो अगर आप भी मल्ला जैसी खूबसूरती चाहते हैं, तो ये खास टिप्स और उनका ब्यूटी सीक्रेट रूटीन फॉलों करना बेस्ट हो सकता है। देखें कैसे आप अपनी स्किन को हेल्दी, टाइट और चमकदार बना सकते हैं।
Malaika Arora Skincare Routine For Natural Glow
डबल क्लीजिंग
अपनी स्किन को साफ रखने के लिए मलाइका हमेशा क्लीजिंग पर खूब ध्यान देती हैं। उनके स्किन केयर में डबल क्लींजिंग मेथड शामिल है, जिसमें पहले ऑयल-बेस्ड क्लींजर और फिर वॉटर-बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल होता है। इससे मेकअप और गंदगी पूरी तरह साफ हो जाती है और पोर्स बंद नहीं होते।
हाइड्रेशन
हाइड्रेटेड स्किन ही हेल्दी स्किन होती है, इसलिए वे स्किन और बॉडी हाइड्रेशन पर खास जोर गोती हैं। वे दिन में कम से कम दो बार अच्छा मॉइश्चराइजर लगाती हैं और अंदर से भी खूब पानी पीती हैं। इसके अलावा, वह हाइलूरॉनिक एसिड और एलोवेरा जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो स्किन को हाइड्रेट रखते हैं।
सनस्क्रीन
मलाइका हेल्दी ग्लोइंग स्किन के लिए कभी भी सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती हैं। SPF 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन इस्तेमाल करती हैं ताकि स्किन सन डैमेज, टैनिंग और प्रीमेच्योर एजिंग से बची रहे।
नेचुरल फेस मास्क
नेचुरल ग्लो के लिए मलाइका घर पर बने फेस मास्क यूज करती हैं। नेचुरल चीजों से बने फेस मास्क जैसे शहद, हल्दी, दही आदि चेहरे पर लगाने से निखार आता है। इसके अलावा, वह रोजाना रात को सोने से पहले विटामिन ऑयल या रोज हिप ऑयल लगाकर सोती हैं, जिससे उनकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है।
इसी के साथ हालांकि सबसे ज्यादा जरूरी हेल्दी डाइट, स्लीप और स्ट्रेस फ्री रहना है। जरूर ही आपको भी ये वाला सिंपल और असरदार स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। मलाइका अरोड़ा का ये स्किनकेयर रूटीन साबित करता है कि नियमित देखभाल और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर कोई भी अपनी त्वचा को जवां और चमकदार बना सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

Back Hand Mehndi Designs: सावन में उल्टे हाथ पर ऐसी सुंदर-सुंदर मेहंदी रचाती हैं लड़कियां, गोरे-गोरे हाथों की बढ़ती है शोभा

Gold Bangles: बड़े घर की बेटियों के लिए बनती हैं ऐसी सोने की चूड़ियां, 4 तोले में तैयार हो जाता है चार का सेट, देखें नए डिजाइन्स

Monsoon Shayari: बरसात के आते ही तौबा न रही बाक़ी, बादल जो नज़र आए बदली मेरी नीयत भी.., पढ़ें मानसून पर 15 बेहतरीन शेर

How To Get Rid Of Cockroaches: बारिश में बढ़ गया है कॉकरोचों का आतंक? बिना मारे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

बारी बरसी खटन गया सी: बारह बरस की मेहनत और एक गीत की धुन, पिंड से पब तक कैसे पहुंचा बारी बरसी का राग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited