Bachchan Ladies At Vikram Phadnis Show: फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीस के हालिया शो में बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सितारें पहुंचे थे। जिनमें बच्चन खानदान की महिलाओं ने भी शिरकत कर ग्लैम और संस्कारों से लोगों का दिल जीत लिया। इवेंट के लिए जया बच्चन उनकी बेटी श्वेता और नातिन नव्या नंदा पहुंचे थे। बच्चन खानदान की तीन पीढ़ियों को ऐसे साथ देख नेटिजन्स को काफी अच्छा लगा। उससे ज्यादा अच्छा तीनों का इंडियन लुक लगा, साड़ी में श्वेता और नव्या तो सूट में जया बच्चन का लुक काफी सिंपल और सुंदर था। देखें तीनों ने क्या क्या पहना था ..
फैशन शो के लिए जया बच्चन ने लाल रंग का प्रिंटेड सिंपल और फॉर्मल से लुक वाला कुर्ता, सलवार और दुपट्टा कैरी किया था। एकदम मिनिमल लुक में जया जी काफी अच्छी लग रही थीं। वहीं उनका ओपन बालों वाला हेयरस्टाइल इस लुक के साथ कॉम्पलीमेंट कर रहा था। वहीं उनकी बेटी श्वेता ने बहुत ही सुंदर सी हल्की जरी बॉर्डर वाली लाल रंग की साड़ी तो प्लेन कंट्रास्ट गोल्डन ब्लाउज के साथ पहना था। नेटिजन्स को श्वेता का सिंपल लुक बहुत अच्छा लगा। वहीं मिनिमल ज्वेलरी के साथ खुले बालों में श्वेता बिल्कुल ही मां की परछाई लग रही थीं।
नानी और मम्मी जैसे ही नव्या ने भी अपने बालों को साइड पार्टिशन में ओपन रखा था। बेशक ही इस लुक में तीनों एकदम दूसरे सी लग रही थीं। इवेंट के लिए नव्या ने मॉडर्न और क्लासिक काले रंग की साड़ी को उल्टा ओपन पल्ला ड्रेप के साथ पहना था। गोल्डन बॉर्डर के साथ इस साड़ी का लुक काफी यूनिक लगा। इंडियन लुक को मॉडर्न तड़का लगाने के लिए उन्होने पतले नूडल स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना था।
इस लुक में तीनों ही बच्चन लेडीज एकदम सिंपल और सुंदर सी लग रही थीं। एक साथ खड़े हुए तीनों का ग्लैम तो संस्कार भी साफ दिखा। वायरल वीडियो में श्वेता और नव्या जया जी का हाथ पकड़ उन्हें सीढ़ी उतरने में मदद करते दिखे।
जिसके बाद से ही उनकी सादगी और संस्कारों की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। कुछ दिन पहले भी श्वेता, और नव्या जया जी के साथ स्पॉट हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।