सफेद बालों को जड़ से काला कर सकती है बस एक चुटकी हल्दी, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका
Turmeric Benefits In Hair Loss: हल्दी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, कॉपर, जिंक, फास्फोरस, के अलावा विटामिन B-6, विटामिन C, विटामिन E, विटामिन K जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद शाबित होते हैं।
turmeric benefits in hair loss
Turmeric Benefits In Hair Loss: हल्दी जिसका सेवन हम रोज करते हैं। इसके औषधीय गुण आपके भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत को भी बेनेफिट्स पहुंचाते हैं। इससे आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है साथ ही, स्किन पर भी निखार आता है। इसके अलावा यह आपके सफेद बालों को काला करने के भी काम आता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कैसे यह आपके बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है, तो आइए जानते हैं।
कैसे करें हल्दी से बाल काले (How To Blacken Hair With Turmeric) -आप जैतून के तेल में छोटी चम्मच हल्दी और शहद मिला लीजिए अच्छे तरीके से। अब आप इसको पूरे बाल में मास्क की तरह लगा लीजिए। आप 15 से 20 मिनट लगाकर रखिए बालों में। फिर आप अच्छे से हेयरवॉश कर लीजिए। ऐसा करने से आपके बाल 1 महीने में काले होते नजर आएंगे।
ये हैं बालों में हल्दी लगाने के फायदे (Turmeric Benefits) - 1) इस मास्क को लगाने से आपके स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलेगा। इससे स्कैल्प इंफेक्शन भी कम होगा। इससे आपके बालों में रूसी की समस्या भी नहीं होगी।
2) वहीं, हल्दी आपके बालों को काला करेगा साथ ही, उनमें चमक भी लाने का काम करेगी। इसके अलावा यह तैलीय बालों के लिए बहुत अच्छा मास्क हो सकता है।
3) हल्दी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, कॉपर, जिंक, फास्फोरस, के अलावा विटामिन B-6, विटामिन C, विटामिन E, विटामिन K जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही हल्दी बालों के झड़ने की भी समस्या से निजात दिलाती है। यह आपके बालों को प्रदूषण से बचाने का काम करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Christmas 2024 Cake Recipes: प्लम केक से लेकर फ्रूट केक तक.. क्रिसमस पर बनाएं ये 4 तरह के केक, जानें Top 4 केक की रेसिपी, Easy Cake Recipe
Elbow Whitening Tips: काली कोहनी बन रही शर्मिंदगी का कारण तो आजमाएं ये 3 घरेलू उपाय, चेहरे से भी ज्यादा चमकेगी कोहनी
Jigar Moradabadi Shayari: हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है.., मोहब्बत और मायूसी के हर रंग को बयां करते हैं जिगर मुरादाबादी के ये 21 शेर
Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited