Happy Hug Day 2024 Wishes: पार्टनर को गले लगाकर बयां करें दिल का हाल, भेजें ये 'हैप्पी हग डे' संदेश, शायरी, कोट्स, विशेज
Happy Hug Day 2024 Hindi Wishes: कहते हैं किसी को गले लगा लेने से आधी टेंशन दूर हो जाती है। इसलिए इसे जादू की झप्पी और प्यार के इजहार का एक तरीका भी कहते हैं। हग डे पर आप भी ऐसे मैसेज और कोट्स भेजकर अपने दोस्तों और साथी को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Hug Day Wishes In Hindi
Happy Hug Day 2024 Hindi Wishes for love: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हुआ है। पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। इस वीक में रोजाना कपल्स के लिए कुछ खास होता है। वहीं 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाने के बाद 12 फरवरी को Hug डे मनाया जा रहा है। इस दिन शब्दों में कह न पाने वाले लोग पार्टनर को प्यार से गले लगाकर ही अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं। इस खास मौके पर हम आपके लिए इस दिन को स्पेशल और हसीन बनाने के लिए रोमांटिक और शानदार संदेश लेकर आए हैं जो आपके हग डे को और यादगार बना देंगे। तो बिना देर किए इस हग डे इन दिल जीतने वाले संदेशों के साथ विशेज भेजें और कहें अपने दिल का हाल।
1. मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है
जो ईश्वर ने मुझे दिया है
और मैं जीवन भर के लिए अपना
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा।
Happy Hug Day Love
2. बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो तुम
अब चाहत अधूरी न रहे
Happy Hug Day Jaan
3. दिल की एक ही ख्वाहिश है
धड़कनों की एक ही इच्छा है
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं बस खो जाऊं।
Happy Hug Day Wifey
4. बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहा भुलाते हो।
Happy Hug Day Hubby
5. एक ही तमन्ना एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे
सारी जिंदगी गुजर जाए।
Happy Hug Day Baby
6. सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!
Happy Hug Day Jaan
7. मुझे बांहों में बिखर जाने दो
अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो।
Happy Hug Day My Love
8. तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हांथ फैला दिये हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते!
Happy Hug Day 2024
9. कोई कहे इसको जादू की झप्पी कोई कहे
इसको खूब सारा प्यार मौका ये खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे प्यार।
Happy Hug Day Babu
10. एक बार तो मुझे से सीने लगा ले
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
Happy Hug Day My Baby
11. देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हू
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।
Happy Hug Day Jaan
12. मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बातें कह जाती हूं
एक बार ले लो बांहों मैं अब तो सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं।
Happy Hug Day 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Christmas 2024 Cake Recipes: प्लम केक से लेकर फ्रूट केक तक.. क्रिसमस पर बनाएं ये 4 तरह के केक, जानें Top 4 केक की रेसिपी, Easy Cake Recipe
Elbow Whitening Tips: काली कोहनी बन रही शर्मिंदगी का कारण तो आजमाएं ये 3 घरेलू उपाय, चेहरे से भी ज्यादा चमकेगी कोहनी
Jigar Moradabadi Shayari: हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है.., मोहब्बत और मायूसी के हर रंग को बयां करते हैं जिगर मुरादाबादी के ये 21 शेर
Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited