Winter Jokes In Hindi: सर्दियों में नहाना जरूरी नहीं.. दोस्तों को सुनाएं सर्दी के ये Top 10 चुटकुले और जोक्स, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Winter Jokes In Hindi (सर्दी के जोक्स): सर्दियों के मौसम को लेकर बड़े मजेदार जोक्स बनते हैं। आखिर बने भी क्यों न, इस मौसम में नहाना से लेकर शौच जाना तक मुश्किल हो जाता है। कड़ाके की सर्दी में आप यहां दिए मजेदार जोक्स को अपने दोस्तों को सुना सकते हैं। इससे आपका और आपके दोस्त, दोनों के दिन की शुरुआत ठहाकों के साथ होगी।
Funny Winter Jokes In Hindi To Share On Whatsapp
Winter Jokes In Hindi (सर्दी के जोक्स): सर्दियों का मौसम आ गया है। इस मौसम में न रजाई से निकलने का मन करता है और ना ही नहाने का। बस इसी बात का फायदा कुछ लेखकों ने उठाया है और कड़ाके की ठंड पर मजेदार चुटकुले लिख डाले हैं। अगर आपको अपने दिन को ठहाकों और मस्ती मजाक से भरा बनाना है तो यहां दिए सर्दियों के जोक्स को अपने यार-दोस्तों संग शेयर करें। इन्हें पढ़कर आपके दोस्त भी पेट पकड़कर हसेंगे तो आपके दिन की शुरुआत भी मजेदार होगी।
Jokes On Winter / Sardi Ke Jokes In Hindi -
1) दो बातें हमेशा याद रखना..
1. मुश्किल से घबराना नहीं!
2. सर्दियों में नहाना नहीं!
2) ठंड में जिसकी शादी हो गयी वो बधाई के पात्र हैं,
जिनकी नहीं हुई वो रजाई के पात्र।
3) ठंड इतनी बढ़ती जा रही है कि
कोई हाय भी बोले तो भी
चाय सुनाई दे रहा है !!
Funny Winter Jokes In Hindi
4) सर्दियों में नहाना जरूरी नहीं,
नहाये हुए लगना जरूरी होता है।
5) तेज ठंड होने के कारण लड़कियों की,
नाक बहने से सेल्फी में आई भारी गिरावट…
6) खुदा करे कि तुमको 'जुदाई' ना मिले,
कभी भी हमको 'तन्हाई' ना मिले,
तुझे 'याद' ना करो तो कुछ ऐसा हो,
कि मौसम हो सर्दी का और तुमको 'रजाई' न मिले..
7) आखिर अब वो समय नजदीक आ रहा है जब हम,
सुबह उठ के जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला करते है की..
आज नहाना चाहिए या नहीं!
Winter Jokes In Hindi For Whatsapp
8) सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर,
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है,
उसे ही असली सुख कहा गया है।
9) आजकल ठंडा पानी पियो तो,
पानी शरीर में कहां-कहां पहुंचा,
सारी लोकेशन बता देता है।
10) जिन्दगी में एक बात याद रखना,
आंसू पोंछने वाले बहुत मिलेंगे,
पर नाक पोंछने के लिए कोई नहीं आता,
सर्दी शुरू हो गयी है,
इसलिए अपना ध्यान रखना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Sakat Chauth Vrat 2025 Wishes in Hindi: वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ.. सदा बना रहेगा बप्पा का आशीष, अपनों को ऐसे दें सकट चौथ की बधाई
Happy Sakat Chauth Wishes in Sanskrit 2025: भगवान गणेश के आशीर्वाद से जगमग होगा आपका घर संसार, भेजिए अपने परिजनों को सकट चौथ विशेज संस्कृत में
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design Live: गणपति बप्पा की फोटो और कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design LIVE: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front और Back Hand Mehndi Designs के Photos
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स लाइव: सकट चौथ कल, अपनों को भेजें ये शुभ शुभकामनाएं संदेश, गणेश जी के मंत्र, हिंदी मैसेज, कोट्स और Ganesh Ji Photo
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited