लाइफस्टाइल

70th Hyundai Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में छाया शाहरुख खान का लुक, ब्लैक सूट पर व्हाइट ट्विस्ट ने जीता सबका दिल

70th Hyundai Filmfare Awards 2025: शाहरुख ने 70वें ह्युंडै फिल्मफेयरअवॉर्ड्स 2025 में एक स्लीक ब्लैक सूट चुना, जो उनकी पर्सनैलिटी को एकदम परफेक्ट कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। ये सूट था तो क्लासिक, लेकिन उसमें एक बोल्ड व्हाइट ट्विस्ट था, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

Shahrukh 70th Hyundai Filmfare Awards 2025

70th Hyundai Filmfare Awards 2025 में शाहरुख खान

70th Hyundai Filmfare Awards 2025 with Gujarat tourism: शाहरुख खान, बॉलीवुड के बादशाह, ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइल और क्लास में उनका कोई मुकाबला नहीं है। शनिवार 11 अक्टूबर को अहमदाबाद में 70th Hyundai Filmfare Awards 2025 का आयोजन हुआ। ह्युंडै फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में किंग खान अपने सिग्नेचर चार्म और एकदम किलर लुक में नजर आए। उनका ये लुक इतना शानदार था कि हर कोई बस देखता रह गया।

शाहरुख का लुक: काला सूट, व्हाइट ट्विस्ट

शाहरुख ने 70वें ह्युंडै फिल्मफेयरअवॉर्ड्स 2025 में एक स्लीक ब्लैक सूट चुना, जो उनकी पर्सनैलिटी को एकदम परफेक्ट कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। ये सूट था तो क्लासिक, लेकिन उसमें एक बोल्ड व्हाइट ट्विस्ट था, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। उनके ब्लेजर और ट्राउजर का कट इतना शार्प था कि लग रहा था मानो टेलर ने उनके लिए खास तौर पर इसे डिजाइन किया हो। और वो व्हाइट ट्विस्ट? वो थी एक स्टाइलिश व्हाइट शर्ट, जिसके कॉलर और कफ्स पर कुछ यूनिक डिटेलिंग थी। ये छोटा सा एडिशन उनके लुक को मॉडर्न और फ्रेश बना रहा था।

Shahrukh Khan in Filmfare Awards
फिल्मफेर अवॉर्डस 2025 में शाहरुख खान का लुक

शाहरुख ने अपने लुक को मिनिमल रखा> ना ज्यादा जूलरी, ना फ्लैशी एक्सेसरीज। बस एक स्लीक वॉच और उनके सिग्नेचर कॉन्फिडेंस ने सारा काम कर दिया। उनके बाल, हमेशा की तरह, परफेक्टली स्टाइल्ड थे। थोड़े वेवी, थोड़े मेसी, लेकिन बिल्कुल किंग खान स्टाइल में। उनके जूते? पॉलिश्ड ब्लैक लेदर, जो उनके सूट के साथ एकदम जंच रहे थे।

रेड कार्पेट पर शाहरुख खान का कॉन्फिडेंस इस लुक को और लाजवाब बना रहा था। शाहरुख की एक झलक, उनकी स्माइल और वो किंग खान वाली वाइब ने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि- SRK in black suit is a vibe! King for a reason! ये सच भी है। शाहरुख का स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा उनके फैंस को इंस्पायर करता है।

70th Hyundai Filmfare Awards 2025 की इस चमचमाती रात में जब बाकी सितारे ट्रेंड्स के पीछे भाग रहे थे, तब शाहरुख अपने टाइमलेस ब्लैक सूट में यह याद दिला रहे थे कि स्टाइल बदलती रहती है, लेकिन शाहरुख जैसा ग्रेस हमेशा अमर रहता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh
Suneet Singh Author

सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर... और देखें

End of Article