KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी सहित 4014 पद खाली, जानें कौन कर सकता है आवेदन

KVS Recruitment 2022, KVC LDCE Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। केंद्रीय विद्यालय ने टीजीटी और पीजीटी सहित 4014 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

KVS Teacher Recruitment 2022

केंद्रीय विद्यालय में भर्ती निकली है।

KVS Teacher Recruitment 2022, KVS LDCE Recruitment 2022: टीचर बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। केंद्रीय विद्यालय ने टीजीटी और पीजीटी सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय टीचर भर्ती 2022 के लिए 16 नवंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी।

KVS Vacancy 2022: कौन से पद खाली?

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय में 4014 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, प्रिंसिपल के 278 पद, वाइस प्रिंसिपल के 116 पद, सेक्शन ऑफिसर के 22 पद, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के 1200 पद,‌ ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 2154 पद और हेड मिस्ट्रेस के 237 पद शामिल हैं।

KVS Job Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, पीजीटी, वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल पदों के लिए बीएड डिग्री के अलावा मास्टर्स डिग्री भी अनिवार्य है। साथ ही कुछ सालों का अनुभव भी होना चाहिए। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

KVS Teacher Bharti 2022: ऐसे होगा चयन

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी सहित अन्य पदों पर भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (LDCE) के आधार पर होगी‌। परीक्षा केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालय के शहरों में ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाने की संभावना है। परीक्षा की तारीख अभ्यर्थियों को तय समय के अंदर सूचित कर दी जाएगी। ध्यान रहे कि सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक हासिल करना होगा। ‌जबकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 35% अंक प्राप्त करना जरूरी है।

KVS Job Application: कौन कर सकता है अप्लाई?

टीजीटी सहित अन्य पदों के लिए केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक और अधिकारी ही आवेदन कर सकते हैं।‌ इसके लिए लिंक संबंधित डिप्टी कमीश्नर या इन-चार्ज डीसी या असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल या इन-चार्ज प्रिंसिपल को सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited