Coast Guard Navik Recruitment 2024: कोस्ट गार्ड नाविक के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक करें अप्लाई
Indian Coast Guard Navik Application 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से नाविक के 260 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसमें 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को Join Coast Guard की ऑफिशियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा।
कोस्ट गार्ड नाविक के लिए करें अप्लाई
इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ICG Navik के पद पर आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2024 से जारी है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 28 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था। अब आखिरी तारीख बढ़ने के बाद 3 मार्च 2024 तक का समय मिला है इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
ICG Navik Recruitment के लिए कैसे करें अप्लाई?
स्टेप 1: इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अगले पेज पर Indian Coast Guard Navik GD Branch Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद Apply Online पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन का मौका मिलेगा।
स्टेप 6: आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
Indian Coast Guard Recruitment 2024 Application यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
Coast Guard Navik Eligibility: क्या चाहिए योग्यता?
कोस्ट गार्ड नाविक के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 22 साल से कम होनी चाहिए। इसमें 1 सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 के बीच जन्म लेने वाले युवा आवेदन के पात्र हैं।
एप्लीकेशन फीस
इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है। इसमें जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करना होगा। वहीं, एससी और एसटी को फ्री में आवेदन करने का मौका दिया गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited