PAK की झूठ की इबारतों को तोड़ता S-400, PM मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे की इनसाइड स्टोरी; जानें दुश्मन को कैसे किया बेनकाब?
PM Modi In Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के जलंधर स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा कर एयर वॉरियर्स और जवानों का हौसला बढ़ाया। साथ ही दुनिया के सामने एक बार फिर पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी। जब पीएम मोदी जवानों को संबोधित कर रहे थे उनके पीछे भारत का मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 दिखाई दे रहा है जिसने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूत किया है।

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस में जवानों का हौंसला बढ़ाया (फोटो साभार: @@narendramodi)
PM Modi In Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार तड़के आदमपुर एयरबेस का दौरा कर पाकिस्तान की झूठ की इबारतों को नेस्तनाबूत कर दिया। पीएम मोदी ने पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचकर एयर वॉरियर्स और जवानों का हौसला बढ़ाया और दुनिया को यह भी दिखा दिया कि पाकिस्तान ने किस प्रकार फेक प्रोपेगेंडा फैलाया, लेकिन भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान की ड्रोन्स और मिसाइलों को नाकाम किया, बल्कि दुश्मन के झूठ को भी लगातार उजागर करने का काम किया है।
PM मोदी संग जवानों ने 'भारत माता की जय' का लगाया जयघोष
आदमपुर एयरबेस पर जवानों ने पीएम मोदी का भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष लगाकर स्वागत किया। इस दौरान जवानों का जोश हाई था। पीएम मोदी को जवानों को संबोधित किया जिसका वीडियो सामने आया जिसमें पीएम मोदी के पीछे भारत का मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 दिखाई दे रहा है। साथ ही आसमान से कहर बरपाने वाला मिग-29 लड़ाकू विमान भी नजर आ रहा है।
पीएम मोदी के संबोधन से पाकिस्तान के कई दावों की हवा निकल गई। पिछले दिनों पाकिस्तान ने झूठा प्रपोगेंडा फैलाया था कि पाकिस्तान वायुसेना के जेएफ-17 लड़ाकू विमान ने आदमपुर एयरबेस में तैनात एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। साथ ही पाकिस्तान ने यह भी दावा किया था कि उसने एस-400 को तबाह करने के लिए जेएफ-17 लड़ाकू विमान से हाइपरसोनिक मिसाइलों को दागा था, लेकिन पीएम मोदी के आदमपुर दौरे से पाकिस्तान बेनकाब हो गया और एक बार फिर से दुनिया ने पाकिस्तान के झूठे चेहरे को देखा।
यह भी पढ़ें: 'PAK के किसी कोने में आतंकी सुरक्षित नहीं'; आदमपुर एयरबेस से PM मोदी ने भरी हुंकार, बोले- हम घर में घुसकर मारेंगे
भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों के साथ-साथ झूठे प्रचार को भी ध्वस्त किया है। आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन है, जो मिग-29 लड़ाकू विमानों का बेस है। इस एयरबेस ने 1965, 1971 और कारगिल युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान के मंसूबों को तबाह किया गया है।
आदमपुर एयरबेस पर तैनात जवानों का हौसला हाई
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया, लेकिन पीएम मोदी आज आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। वीवीआईपी प्लेन एयरबेस पर उतरा जिससे एक बार स्पष्ट हो गई कि आदमपुर एयरबेस का रनवे ऑपरेशनल है। आदमपुर एयरबेस से उड़ानें जारी हैं और वहां पर मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात है। पाकिस्तान ने तो एस-400 को भी तबाह करने की बात कही थी, लेकिन पीएम मोदी के पीछे तैनात मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान के हर वॉर को नाकाम किया है और अभी भी भारत की सुरक्षा में 'सुदर्शन' बनकर तैनात है।
यह भी पढ़ें: आतंकवाद से लड़ाई पर PM मोदी ने खींच दी है 'नई लकीर', 'नई नीति' का उद्घोष करती हैं प्रधानमंत्री की ये 3 बातें
भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान एक ब्रीफिंग में रक्षा बलों ने पाकिस्तान के 'झूठे दावों' को स्पष्ट तरीके से खारिज कर दिया था। दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में सोमवार को पड़ोसी देश को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत 'परमाणु ब्लैकमेल' को बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने विश्व को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि 'आतंकवाद एवं व्यापार' तथा 'आतंकवाद एवं बातचीत' साथ -साथ नहीं चल सकते।
इसके बाद पीएम मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस में एयर वॉरियर्स और जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि 'भारत माता की जय' सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि देश के सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का प्रण है और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उनकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं।
PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें:
- जब हमारे ड्रोन, मिसाइलें दुश्मनों पर प्रहार करती हैं तो उन्हें 'भारत माता की जय' सुनाई देती है।
- आतंकवाद के आकाओं को अहसास हो गया है कि भारत पर बुरी नजर डालने का मतलब केवल उनका विनाश होगा।
- हमारे ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को लंबे समय तक नींद नहीं आएगी।
- पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हमारी सेना ने हर बार नाकाम किया है।
- पाकिस्तान के लिए हमारी ‘लक्ष्मण रेखा’ बहुत स्पष्ट है; किसी भी आतंकी हमले का जवाब हम अपनी शर्तों पर देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

Mehul Choksi: अदालत ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ सुनवाई पर 8 अगस्त तक लगाई रोक

INS Nistar: नौसेना में शामिल हुआ भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल 'आईएनएस निस्तार'

'इस्लाम में दबाव की कोई गुंजाइश नहीं, छांगुर बाबा ने कराया अवैध धर्मांतरण...' बोले शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

देशभर में जमकर हो रही बारिश; IMD ने डेटा खंगाला तो 9 फीसद ज्यादा निकला आंकड़ा; अपने-अपने राज्यों का देखें हाल

'औरंगजेब भारत के किसी भी समाज का हीरो नहीं...', मजार को लेकर फडणवीस ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited