'PAK के किसी कोने में आतंकी सुरक्षित नहीं'; आदमपुर एयरबेस से PM मोदी ने भरी हुंकार, बोले- हम घर में घुसकर मारेंगे
PM Modi In Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस में एयर वॉरियर्स और जवानों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई और कहा कि दुश्मन ने एयरफोर्स की ताकत देखी। पीएम मोदी ने एयर वॉरियर्स और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं।

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस में जवानों का हौंसला बढ़ाया (फोटो साभार: @BJP4India)
- PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस में जवानों का बढ़ाया हौसला।
- बोले- वायुसेना ने आतंकियों के अड्डों को मिट्टी में मिलाया।
PM Modi In Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस में एयर वॉरियर्स और जवानों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई और कहा कि दुश्मन ने एयरफोर्स की ताकत देखी। पीएम मोदी ने एयर वॉरियर्स और जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ''भारत माता की जय, भारत माता की जय... इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।''
पीएम मोदी ने कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है।
'जवानों ने भारतीयों का सीना चौड़ा किया'
उन्होंने कहा कि जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है - भारत माता की जय... इसलिए मैं आज सुबह-सुबह ही आपके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचा हूं। आप सभी ने वाकई कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है। हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपने इतिहास रच दिया है।
यह भी पढ़ें: आतंकवाद से लड़ाई पर PM मोदी ने खींच दी है 'नई लकीर', 'नई नीति' का उद्घोष करती हैं प्रधानमंत्री की ये 3 बातें
PAK को पीएम मोदी का करारा जवाब
उन्होंने कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है - भारत माता की जय...
'हर कोने में सुनाई दी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज'
पीएम मोदी ने कहा कि आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है। ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत बुद्ध की भी भूमि है और गुरु गोबिंद सिंह जी की भी धरती है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था- सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं... अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शत्र उठाना हमारी परंपरा है। इसीलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने की CDS चौहान सहित सैन्य अफसरों के साथ बैठक, मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा
'9 आतंकी ठिकाने किए गए नेस्तनाबूत'
उन्होंने कहा कि वो कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। नौ आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा- तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा - विनाश और महाविनाश।
'PAK को भारतीय सेना ने चटाई धूल'
पीएम मोदी ने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।
PM मोदी ने 'चेतक' का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में। निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में... ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थी, लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।
इससे पहले पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के उन जवानों से बातचीत की, जो पाकिस्तान के साथ हाल में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल थे। पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

Mehul Choksi: अदालत ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ सुनवाई पर 8 अगस्त तक लगाई रोक

INS Nistar: नौसेना में शामिल हुआ भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल 'आईएनएस निस्तार'

'इस्लाम में दबाव की कोई गुंजाइश नहीं, छांगुर बाबा ने कराया अवैध धर्मांतरण...' बोले शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

देशभर में जमकर हो रही बारिश; IMD ने डेटा खंगाला तो 9 फीसद ज्यादा निकला आंकड़ा; अपने-अपने राज्यों का देखें हाल

'औरंगजेब भारत के किसी भी समाज का हीरो नहीं...', मजार को लेकर फडणवीस ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited