संसद का संग्राम: कांग्रेस ने राहुल को मैदान में क्यों नहीं उतारा, वजह आई सामने

जैसे ही पार्टी सदस्यों ने बताया कि पीएम शायद संसद में भी अपने कार्यालय में नहीं हैं, कांग्रेस के रणनीतिकारों को दोबारा रणनीति पर विचार करना पड़ा।

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा ये थी कि हाल ही में बहाल हुए राहुल गांधी बहस शुरू करेंगे। लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया जिससे हर कोई हैरान था। बताया जा रहा है कि राहुल की जोरदार वापसी और उनके संभावित हमले की धार को कमजोर करने के लिए भाजपा की खास रणनीति को देखते हुए कांग्रेस सांसद ने ये कदम उठाया। लोकसभा में बहाली के एक दिन के भीतर ही उनका पहला भाषण होना था।

ये भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में सत्ता पक्ष-विपक्ष में घमासान जारी, 10 प्वाइंट में समझें लोकसभा में कल क्या हुआ

पीएम मोदी की गैरमौजूदगी बनी वजह

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस को दिन की शुरुआत में ही दो बड़ी चूक नजर आईं। राहुल के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ही होते, लेकिन पीएम चर्चा से पहले सदन में नहीं थे। जैसे ही पार्टी सदस्यों ने बताया कि पीएम शायद संसद में भी अपने कार्यालय में नहीं हैं, कांग्रेस के रणनीतिकारों को दोबारा रणनीति पर विचार करना पड़ा। कांग्रेस को पता चला कि चर्चा में दूसरे वक्ता भाजपा के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे थे, जिन्हें पार्टी कांग्रेस और गांधी परिवार की छवि धूमिल करने वाले नेता के रूप में देखती है।

अधीर रंजन बोले, हमने फेंकी गुगली

हालांकि, पार्टी ने कारणों का खुलासा करने से इनकार कर दिया। वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर फब्ती कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने गुगली फेंकी है। राहुल दूसरे दिन यानि आज भाषण देने जा रहे हैं। हालांकि, राहुल का 9 अगस्त को राजस्थान में एक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। वह राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली में भाग लेंगे।

कांग्रेस और इंडिया गुट की पार्टियां अच्छी तरह से जानती हैं कि जहां तक संख्या का सवाल है, इस अविश्वास प्रस्ताव में उनके पास कोई मौका नहीं है। यह कदम मुख्य रूप से प्रधानमंत्री को मणिपुर पर सदन को संबोधित करने और पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर भाजपा पर निशाना साधने के लिए मजबूर करना है। इसलिए, पार्टी भाजपा को स्थिति को अपने पक्ष में करने का कोई मौका नहीं देना चाहती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited