देश

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

श्रीनगर स्थित भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि एक विशेष खुफिया सूचना के बाद बुधवार को कुपवाड़ा के वारसन में ब्रिजथोर वन क्षेत्र में सेना और पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

Jammu kashmir

कुपवाड़ा में हथियारों का जखीरा बरामद (File photo: ANI)

Terror hideout busted in Kupwara- सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर स्थित भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि एक विशेष खुफिया सूचना के बाद बुधवार को कुपवाड़ा के वारसन में ब्रिजथोर वन क्षेत्र में सेना और पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, तलाशी के दौरान, सुरक्षा बलों ने एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और दो एके सीरीज राइफलें, चार रॉकेट लॉन्चर, गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया।

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास चार बारूदी सुरंगों में विस्फोट

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास चार बारूदी सुरंगों और एक मोर्टार के गोले में विस्फोट हुआ, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह मनकोट इलाके के सगरा गांव में मशीन की मदद से जमीन खोदी जा रही थी, तभी जमीन में दबा मोर्टार का गोला फट गया। इस विस्फोट में खुदाई करने वाली मशीन का चालक बाल-बाल बच गया।

विस्फोट के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से गोलाबारी के दौरान मोर्टार का गोला फटा नहीं था। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में, बुधवार को बालाकोट इलाके में चार बारूदी सुरंगें फट गईं। उन्होंने बताया कि विस्फोटों से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल
अमित कुमार मंडल Author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ... और देखें

End of Article