Sawal Public Ka: कैद में आरोपी मंत्री को VVIP सुविधाएं मिलनी चाहिए ? तिहाड़ कांड पर नए-नए वीडियो वाला खेल क्यों-VIDEO
आम आदमी पार्टी गुजरात में जीत का दावा कर रही है। खासकर, कांग्रेस के ठंडे चुनाव प्रचार के बीच वहां बीजेपी की चैलेंजर जरूर बनती दिख रही है। तो उधर दिल्ली के MCD चुनाव में 15 साल की बीजेपी की सत्ता को आम आदमी पार्टी की चुनौती है।
मनीष सिसोदिया सामने आए सत्येंद्र जैन के वीडियोज को कहानी कह रहे हैं।लेकिन सत्येंद्र जैन के वकील ने दिल्ली कोर्ट में कहा है कि वीडियो लीक होना उनके अधिकारों का हनन है।यहां ये बताना जरूरी है कि 21 नवंबर को दिल्ली की कोर्ट में सत्येंद्र जैन की ओर से एक अर्जी डालकर कहा गया था कि सत्येंद्र जैन को ठीक तरीके से खाना नहीं मिल रहा।
और मेडिकल चेकअप में सत्येंद्र जैन का वजन 28 किलो घट गया।ये और बात है कि जेल सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र जैन का वजन 28 किलोग्राम घटा नहीं बल्कि 8 किलोग्राम बढ़ गया है।
क्या नैतिकता पर उठे सवालों पर चुनावों का बहाना बनाया जा सकता है ?
कम से कम सत्येंद्र जैन के वीडियोज पर आम आदमी पार्टी के जवाब को देखकर क्या ऐसा नहीं लग रहा ?
सत्येंद्र जैन की अर्जी में ये अपील भी की गई थी कि जेल प्रशासन को सत्येंद्र जैन की धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक खान-पान की सुविधा मिले।आज के लीक वीडियोज के बाद सत्येंद्र जैन के वकील ने फिर दिल्ली कोर्ट में अपने अधिकारों की बात की।कोर्ट ने जेल प्रशासन से सत्येंद्र जैन के खान-पान की डिटेल मांगी है। कोर्ट ने जेल प्रशासन से कहा है कि उन्हें पहले जैसा खाना दिया जाए।साथ ही कोर्ट ये बताने को भी कहा है कि उनका वजन पहले कितना था, और अब कितना है ?
मई से जेल में बंद सत्येंद्र जैन को कोर्ट से कितनी राहत मिलती है, ये बाद की बात है, लेकिन हर दिन के नए खुलासों के बाद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमलों की धार तेज कर दी है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भ्रष्टाचार को अरविंद केजरीवाल का मॉडल बता रहे हैं। उधर गुजरात के चुनाव प्रचार के बीच एक बार फिर बीजेपी का गुजरात मॉडल चर्चा में है।
आम आदमी पार्टी सत्ता का आनंद तो उठाती थी। भ्रष्टाचार करके जेल में कैसे आनंद उठाया जाता है। मजे कैसे लिए जाते हैं। मसाज कैसे कराई जाती है। इसका जीता-जागता उदाहरण है।कोर्ट में आकर ये खाने की तकलीफ की बात करते हैं । ये अरविंद केजरीवाल का मॉडल है कि जेल में भी फाइव स्टार सुविधा मिलती है। भ्रष्टाचार करो और अरविंद केजरीवाल उन सबको ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं जो 6-6 महीने से जेल में हैं। ये अरविंद केजरीवाल का मॉडल है?
सवाल पब्लिक का-
1. क्या सत्येंद्र जैन के जेल वाले वीडियोज से आम आदमी पार्टी का 'कट्टर ईमानदारी' का दावा ध्वस्त हुआ ?
2. क्या इसी 'तिहाड़ मॉडल' से BJP के 'गुजरात मॉडल' का मुकाबला करेंगे अरविंद केजरीवाल ?
3. तिहाड़ कांड पर नए-नए वीडियो वाला खेल क्यों, राष्ट्रपति से शिकायत क्यों नहीं ?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Sambhal News: 1978 में हुए दंगों के बाद से बंद प्राचीन मंदिर को संभल के अधिकारियों ने फिर से खोला-Video
अतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Yogi Adityanath: 'सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है' बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार, शिवसेना को मिल सकता है ये 'अहम मंत्रालय'
Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited