मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहा, अब तक 17 मजदूरों की मौत
मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 21 किमी दूर सैरांग इलाके के पास बुधवार सुबह 11 बजे एक निर्माणाधीन रेलवे पुल ढह जाने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है।
मिजोरम में बड़ा रेल पुल हादसा (तस्वीर-Twitter)
मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 21 किमी दूर सैरांग इलाके के पास बुधवार सुबह 11 बजे एक निर्माणाधीन रेलवे पुल ढह जाने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। घटना के समय आइजोल तक रेलवे कनेक्टिविटी लाने के लिए बनाए जा रहे पुल पर 40 कंस्ट्रक्शन मजदूर लगे हुए थे। पीटीआई के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं। यंग मिजो एसोसिएशन की सैरांग शाखा फिलहाल बचाव अभियान चला रही है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि जो पुल ढहा वह पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाली भारतीय रेलवे परियोजना का हिस्सा था। यह पिछले कुछ वर्षों से निर्माणाधीन है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना के पीछे का कारण क्या था और जब यह घटना घटी तो वास्तव में कितने लोग उसमें सवार थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
पीएम मोदी और UAE के पूर्व प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक, भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप कॉरिडोर पर की गई चर्चा; जानें क्या रहा खास
'एक देश, एक चुनाव' को अखिलेश यादव ने बताया 'अव्यावहारिक' और 'अलोकतांत्रिक', कर दिया ये बड़ा दावा
तमिलनाडु के अस्पताल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में दम घुटने से छह की मौत
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, अभियान के दूसरे दिन जुटाए 32 लोगों के दस्तावेज
महायुति गठबंधन के हिस्से के रूप में बीएमसी चुनाव लड़ेगी शिवसेना, शिंदे ने किया ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited