पंजाब में बड़ा हादसा: सरहिंद नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, 5 लोगों की मौत
Punjab Bus Accident: जिस वक्त यह हादसा हुआ, बस में 60 से 65 यात्री सवार थे। इसमें से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंजाब में बस हादसा
Punjab Bus Accident: पंजाब के मुक्तसर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कोटकपुरा रोड पर झबेलवाली गांव के पास एक प्राइवेट बस सरहिंद नहर में जा गिरी। जिस समय यह हादसा हुआ बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ, बस में 60 से 65 यात्री सवार थे। इसमें से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोटकपुरा जा रही थी बस
हादसे के बाद भरी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। मौके पर पहुंचे एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, बस मुक्तसर से कोकटपुर जा रही थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के समय बस काफी रफ्तार में थी। मृतकों में तीन पुरुष व दो महिलाएं शामिल हैं।
सीएम मान ने किया ट्वीट
हादसे के बाद विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी मौके पर पहुंच गए, वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा मुक्तसर-कोटकपुरा रोड पर नहर में एक प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य के पल-पल की जानकारी साझा की जा रही है। उन्होंने हरसंभव मदद का वादा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर नितिन गडकरी ने दिया अपडेट, 'अगले 20 दिनों में होगा उद्घाटन'
LK Advani Health: लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब, अपोलो में कराया गया एडमिट; देर रात बिगड़ी स्थिति
किसानों को समर्थन देने शंभू बॉर्डर जाएंगे बजरंग पूनिया, पूछा- देश में इससे बड़ी तानाशाही क्या होगी?
लोकसभा में 'संविधान पर चर्चा' का आखिरी दिन आज, पीएम मोदी देंगे जवाब
किसानों की आज दिल्ली कूच करने की तैयारी, अंबाला के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा हुई बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited