देश

प्रधानमंत्री मोदी ने की 'दोस्त' डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू से बात, गाजा शांति योजना की सफलता पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने इन नेताओं से क्या-क्या कहा, जानिए।

Trump modi

पीएम मोदी ने की ट्रंप से फोन पर बात (PTI)

PM Modi Speaks With Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की समीक्षा की और आने वाले हफ्तों में उनके साथ निकट संपर्क में रहने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी।

पीएम मोदी ने यह बात ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कही। वाशिंगटन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में तनाव जारी है। इसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है। पिछले तीन हफ्तों में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच यह दूसरी फोन कॉल थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 16 सितंबर को मोदी को फोन करके उनके 75वें जन्मदिन से पहले बधाई दी थी।

नेतन्याहू से भी की पीएम ने बात

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात की और राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया। हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है।

इजरायल और हमास शांति योजना पर सहमत

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि इजरायल और हमास ने शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जता दी है। समझौते के तहत लड़ाई को रोकने और कुछ बंधकों व कैदियों की रिहाई की तैयारी की जाएगी। ट्रंप ने कहा कि यह महीनों में सबसे बड़ी सफलता है और शांति की दिशा में एक ठोस कदम है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इसका मतलब है कि सभी बंधक बहुत जल्द रिहा किए जाएंगे और इजरायल अपनी सेना को तय की गई सीमा तक वापस बुलाएगा। यह एक मजबूत और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम है।" उन्होंने यह भी कहा कि इस समझौते में सभी पक्षों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, हमास इस सप्ताह के अंत तक अपने पास मौजूद 20 जीवित बंधकों को रिहा करेगा। वहीं, इजरायल सेना गाजा के ज्यादातर इलाकों से पीछे हटना शुरू करेगी। हालांकि, यह साफ नहीं है कि भविष्य के विवादित मुद्दों पर कोई प्रगति हुई है या नहीं, जैसे कि ट्रंप की मांग के मुताबिक हमास का हथियार छोड़ना या फिर युद्ध के बाद गाजा पर शासन की व्यवस्था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल
अमित कुमार मंडल Author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ... और देखें

End of Article