पीएम मोदी ने की अहम बैठक, राजनाथ-जयशंकर सहित डोभाल और तीनों सेना प्रमुख भी रहे मौजूद

इससे पहले 11 मई को पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी का पूरी ताकत से जवाब देने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। पाकिस्तान को सबक सिखाने तक दिल्ली में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर चला था।

PM meeting

सुरक्षा पर पीएम मोदी ने की अहम बैठक

PM Modi Holds Meeting: पाकिस्तान के साथ जारी सीजफायर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल हुए।

पीएम मोदी का स्प्ष्ट निर्देश

इससे पहले 11 मई को पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी का पूरी ताकत से जवाब देने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने कहा था, वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, और भारत नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से दागी गई हर पाकिस्तानी गोली का जवाब बम से देगा। उन्होंने कहा कि निर्णायक मोड़ हवाई ठिकानों पर हमले रहा।

भारत-पाक के बीच सीजफायर लागू

भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति के बाद सीजफायर लागू हो गया है। भारतीय वायु सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में उसे सौंपे गए टास्क सटीकता और पेशेवराना तरीके के साथ पूरे किए गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है और खत्म नहीं हुआ है। एक्स पर पोस्ट के अनुसार, इस बारे में एक विशेष ब्रीफिंग नियत समय पर आयोजित की जाएगी। भारतीय वायु सेना ने सभी से अटकलों से बचने और असत्यापित जानकारी फैलाने से बचने का भी आग्रह किया।

भारत की सख्त जवाबी कार्रवाई

पिछले महीने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में एक घातक हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इसमें करीब 100 आतंकी मारे गए जिनमें कंधार हाईजैक के आतंकी भी शामिल थे। इन हमलों के बाद पाकिस्तान इस कदर बौखलाया कि उसने एलओसी पर गोलीबारी कर कई निर्दोषों की हत्या की। (एएनआई)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited