मन बहुत व्यथित है...मोरबी पुल हादसे पर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- कार्यक्रम को लेकर दुविधा में था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर को मोरबी का दौरा करेंगे, जहां वो मोरबी पुल हादसे के शिकार लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी अभी गुजरात दौरे पर ही हैं। जहां वो कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलांन्यास कर रहे हैं। इस हादसे में अबतक 134 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात (Gujarat) के मोरबी पुल हादसे (Morbi Bridge Collapse) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) एक कार्यक्रम के दौरान भावुक नजर आए। पीएम मोदी ने कहा कि मन बहुत व्यथित है। ऐसी पीड़ा का अनुभव कभी नहीं हुआ। कार्यक्रम करने को लेकर मन दुविधा में है, लेकिन कर्तव्य के कारण कार्यक्रम कर रहा हूं।
पीएम मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे। हालांकि आज यानि कि सोमवार को भी वो गुजरात में ही हैं, जहां पहले से तय कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इसी दौरे के तहत वो बनासकांठा पहुंचे, जहां उन्हें कई योजनाओं की नींव रखनी थी। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित भी करना था। इसी संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक दिखे।
कार्यक्रम के संबोधन के दौरान पीएम मोदी मोरबी की घटना पर बोलते हुए कुछ समय के लुिए चुप भी हो गए। उन्होंने कहा कि वो इस घटना से व्यथित है, वो असमंजस में थे कि कार्यक्रम में शामिल हों या न हों, लेकिन यहां के लोगों प्यार के कारण हिम्मत जुटाकर यहां पहुंचे हैं।
पीएम मोदी रविवार से ही गुजरात के दौरे पर हैं, जहां वो करोड़ों की योजना का शिलांन्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। हालांकि हादसे के बाद उन्होंने अपना एक रोड शो कैंसिल कर दिया है।
बता दें कि रविवार को मोरबी में एक ब्रिज गिर गया था। इस हादसे में 134 लोगों की मौत हो चुकी है, 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। कई लोग लापता भी हैं। मोरबी शहर के मध्य में माच्छू नदी पर बने फुटब्रिज को मरम्मत के बाद पिछले सप्ताह फिर से खोल दिया गया था। रविवार की शाम जब यह गिरा तब पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
'एक साल में PM मोदी की ज्यादातर गारंटी पूरी की, विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़', IEC 2024 में बोले CM साय
महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा का कानून है UCC, IEC 2024 में बोले-उत्तराखंड के सीएम धामी
Allu Arjun Interim Bail: जेल से बाहर आ गया 'पुष्पा'राज, मिली अंतरिम जमानत, इस केस में हुई थी 14 दिन की जेल
तीन दिनों की यात्रा पर भारत आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके, आपसी रिश्तों होंगे मजबूत, राष्ट्रपति, PM से मिलेंगे
Kolkata Doctor Rape Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जमानत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited