पायलट के गद्दारों को...राजस्थान में अशोक गहलोत के करीबी विधायक दानिश अबरार के खिलाफ लगा नारा

Rajasthan Assembly Election 2023: सवाई माधोपुर से कांग्रेस विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार दानिश अबरार समाज के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां मौजूद पायलट समर्थकों ने उनका विरोध कर दिया।

danish abrar

कभी सचिन पायलट के खास से दानिश अबरार (फोटो-danishabrar2016)

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में भले ही सुलह हो गई हो, लेकिन समर्थक आज भी जमीने स्तर पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि जब सीएम अशोक गहलोत के करीबी विधायक और सलाहकार दानिश अबरार जब एक कार्यक्रम में पहुंचे तो सचिन पायलट के समर्थक नाराज हो गए और उनके खिलाफ नारेबाजी कर दी।

ये भी पढ़ें- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान- दानिश अली से मिलकर बोले राहुल गांधी, बिधूड़ी प्रकरण के बाद मचा है हंगामा

21 सितंबर की है घटना

मामला 21 सितंबर का है। सवाई माधोपुर से कांग्रेस विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार दानिश अबरार गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां मौजूद पायलट समर्थकों ने उनका विरोध कर दिया। समर्थकों ने पायलट के गद्दारों को.. गोली मारो, दानिश अबरार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। इससे माहौल बिगड़ता देख गुर्जर समाज के बुजुर्गों ने किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

बुजुर्गों ने करवाया शांत

विधायक दानिश अबरार को भगवान देवनारायण के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद पायलट समर्थकों ने 'पायलट के गद्दारों को गोली मारो', 'दानिश अबरार मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। ये नारा गुर्जर समाज के युवा लगा रहे थे। जिससे कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर ही अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद बुजुर्गों ने भगवान देवनारायण की कसम दिलाकर किसी तरह युवाओं को शांत किया।

कभी थे पायलट के खास

नारेबाजी के बीच ही दानिश मंच पर पहुंचे। हालांकि, मंच पर बैठकर नारेबाजी के बीच दानिश शांत रहे। इस बीच, समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों ने हस्तक्षेप किया जिससे स्थिति शांत हुई, लेकिन दानिश जल्द ही कार्यक्रम स्थल से चले गए। दानिश को एक समय पायलट का करीबी माना जाता था लेकिन बाद में वह गहलोत के खेमे में शामिल हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited