Operation Sheesh Mahal: घोटाले का 'किंगपिन' बाहर- केंद्रीय मंत्री का दावा, CM बोले- मैं डरूंगा नहीं

Operation Sheesh Mahal: सीएम की यह टिप्पणी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच को लेकर आई है। उन्होंने खुलासे (टाइम्स नाऊ नवभारत के ऑपरेशन शीशमहल) के लगभग 157 दिनों के बाद यह बयान दिया है।

Operation Sheesh Mahal

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Operation Sheesh Mahal: ऑपरेशन शीशमहल के मसले पर फिर से सियासी संग्राम देखने को मिला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि इस घोटाले से जुड़ा किंगपिंग अभी भी बाहर घूम रहा है। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार में दावा किया है कि वह ऐसी किसी जांच से डरने वाले नहीं हैं और न ही झुकने वाले हैं।

सीएम की यह टिप्पणी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच को लेकर आई है। उन्होंने खुलासे (टाइम्स नाऊ नवभारत के ऑपरेशन शीशमहल) के लगभग 157 दिनों के बाद यह बयान दिया है।

दरअसल, टाइम्स नाऊ नवभारत ने केजरीवाल को लेकर ऑपरेशन शीशमहल किया था, जिसमें खुलासा हुआ था कि उन्होंने कोरोना काल में राष्ट्रीय राजधानी में अपने सरकारी बंगले के सिर्फ सुंदरीकरण (बने-बनाए घर के रेनोवेशन पर) पर 44 करोड़ रुपए से अधिक की रकम खर्च कर दी थी। चैनल ने इस ऑपरेशन से जुड़ा पहला खुलासा 25 अप्रैल, 2023 को किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited