महिलाओं के यूं ही VIDEO बना सोशल मीडिया पर कर देता था पोस्ट, मॉलेस्टेशन के आरोप में अरेस्ट

शिकायत करने वाली महिला के परिजन ने इस क्लिप को देखा था और उसे इस बारे में अलर्ट किया था कि वह सतर्क रहे। पीड़िता ने वीडियो को रिपोर्ट करने और डिलीट कराने की कोशिश की, पर वह इसमें नाकामयाब रही। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पता चला कि उसे वीडियो बनाने वाले (कथित व्लॉगर) की ओर से पोस्ट किया गया था।

camera

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में सड़कों पर यूं ही महिलाओं के वीडियो बनाना एक शख्स को भारी पड़ा। कथित व्लॉगर राह चलते किसी भी महिला को अपने कैमरे में कैद कर लेता था और यही वजह अब उसकी गिरफ्तारी की वजह बन गई। आरोप है कि उसने बिना अनुमति उन महिलाओं का वीडियो बनाने के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

हमारे सहयोगी अंग्रेजी अखबार दि टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया, जब 21 नवंबर को एक महिला ने उसकी मलाड थाने में शिकायत दी। आरोप है कि ऑनलाइन (इंटरनेट) पड़े एक वीडियो में जब वह सड़क से गुजर रही थी, तब उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।

शिकायत करने वाली महिला के परिजन ने इस क्लिप को देखा था और उसे इस बारे में अलर्ट किया था कि वह सतर्क रहे। पीड़िता ने वीडियो को रिपोर्ट करने और डिलीट कराने की कोशिश की, पर वह इसमें नाकामयाब रही। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पता चला कि उसे वीडियो बनाने वाले (कथित व्लॉगर) की ओर से पोस्ट किया गया था।

यह शख्स अपनी कार में कैमरा फिक्स किए रहता था और सड़कों पर यूं ही लोगों की रिकॉर्डिंग किया करता था। ये सभी वीडियो उसने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपलोड किए थे।

सीनियर इंस्पेक्टर विजय चंदनशिवे और इंस्पेक्टर मंगेश देसाई के नेतृत्व वाली साइबर पुलिस ने बुधवार को 46 साल के व्यक्ति को इस मामले में मलाड वेस्ट स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। उस पर आईपीसी की धारा 354 के तहत मॉलेस्टेशन का आरोप है।

आरोपी की पहचान ए बटुरिया के तौर पर हुई है और वह व्लॉगर है। वह अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर वीडियो पोस्ट करता था। बाद में उसे मलाड पुलिस के हवाले कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited