देश

इजरायली बंधकों की रिहाई पर मोदी ने की ट्रंप की सराहना; बोले- हम ईमानदार शांति प्रयासों का समर्थन करते हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गाजा पट्टी में इजराइल के सभी 20 जीवित बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और कहा कि भारत क्षेत्र में शांति लाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'ईमानदार प्रयासों' का समर्थन करता है।

trump modi pti

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'ईमानदार प्रयासों' का समर्थन करता है भारत (फाइल फोटो | PTI)

Modi on release of Israeli hostages: गाजा में दो साल से जारी संघर्ष के अंत की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम समझौते में अहम भूमिका निभाई। इस ऐतिहासिक शांति पहल के तहत हमास ने सभी 20 जीवित इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की 'ईमानदार कोशिशों' की खुलकर सराहना की और कहा कि भारत उनके शांति प्रयासों का समर्थन करता है।

“बंधकों की रिहाई परिवारों के साहस और ट्रंप के संकल्प का प्रतीक”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम दो साल से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखे गए सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। यह उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।”

मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब गाजा पट्टी में लंबे संघर्ष और मानव संकट के बाद पहली बार शांति की उम्मीद जगी है।

ट्रंप की मध्यस्थता में हुआ ऐतिहासिक युद्धविराम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हुआ, जिसके तहत सभी जीवित बंधकों को रिहा किया गया। इसके बदले इजरायल ने दर्जनों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।

ट्रंप ने इसे “नए मिडिल ईस्ट की ऐतिहासिक सुबह” बताते हुए कहा, “बंधक वापस आ गए हैं, यह कहते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। आने वाली पीढ़ियां इस पल को उस मोड़ के रूप में याद रखेंगी जब सब कुछ बदलना शुरू हुआ, और बेहतर दिशा में।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nishant Tiwari
Nishant Tiwari Author

निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ... और देखें

End of Article