PM Modi के कड़े रुख के बाद नरम पड़े ट्रूडो के तेवर, बोले- हम भारत को उकसाना नहीं चाहते'

Justin Trudeau: मोदी सरकार के एक्शन में आने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि भारत सरकार को इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम ऐसा कह रहे हैं। हमारी ओर से उकसाने या इसे आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की जा रही है।

author-479260220

Updated Sep 19, 2023 | 09:26 PM IST

Justin Trudeau

जस्टिन ट्रूडो- पीएम मोदी

Justin Trudeau: जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद एक्शन में आई मोदी सरकार के कड़े रुख को देखते हुए कनाडा बैकफुट पर आ गया है। अब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वह भारत को उकसाना नहीं चाहते हैं। वह बस इतना चाहते हैं कि भारत सरकार इस मसले को गंभीरता से ले। ट्रूडो का यह बयान तब आया है, जब आज भारत सरकार ने वरिष्ठ कनाडाई राजनिकय को निष्कासित कर दिया है।
ट्रूडो ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भारत सरकार को इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम ऐसा कह रहे हैं। हमारी ओर से उकसाने या इसे आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की जा रही है। बता दें, ट्रूडो ने सोमवार को संसद में कहा था कि अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच संभावित संबंध के पुख्ता आरोप हैं। इसे लेकर कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां पूरी सक्रियता से जांच कर रही हैं।

भारत ने दिया जैसे को तैसा जवाब

कनाडा ने भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए एक भारतीय अधिकारी को कनाडा की ओर से निष्कासित कर दिया था। इसके कुछ घंटे बाद भारत सरकार भी एक्शन में आई और ट्रूडो के आरोपों को आधारहीन और बेतुका बताया। इसके साथ ही मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को तलब किया और सीनियर कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के फैसले के बारे में सूचित किया। भारत ने कनाडाई अधिकारी को पांच दिन में भारत छोड़ने का आदेश दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited