कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (फोटो साभार : @ShashiTharoor)
Emergency Row: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने 1975 में लगाए गए आपातकाल की आलोचना करने को लेकर गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पर परोक्ष रूप से पलटवार किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या अब चिड़िया, तोता बन रही है। थरूर ने 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल की आलोचना करते हुए कहा कि देश की जनता ने उस दौर की ज्यादतियों का स्पष्ट जवाब उनकी पार्टी को बड़े अंतर से हराकर सत्ता से बाहर करके दिया।
मलयालम दैनिक ‘दीपिका’ में गुरुवार को आपातकाल पर प्रकाशित एक लेख में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ने इसे भारत के इतिहास का ‘काला अध्याय’ बताया और इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी के कृत्यों को याद किया जिसमें जबरन नसबंदी अभियान एवं नयी दिल्ली में झुग्गियों को बलपूर्वक गिराए जाने के मामले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले में EC को 'सुप्रीम' राहत, महागठबंधन को लगा झटका; कोर्ट ने कहा- जारी रहेगा रिवीजन
लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक टैगोर ने थरूर का नाम लिए बगैर उन पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट किया कि जब कोई सहकर्मी भाजपा की बातें शब्दशः दोहराने लगे, तो आप सोचने लगते हैं कि क्या चिड़िया, तोता बन रही है? उन्होंने कहा कि नकल चिड़ियों के बीच प्यारी लगती है, राजनीति में नहीं।
यह भी पढ़ें: यमन में भारतीय नर्स को बचाने के लिए दखल के अनुरोध वाली याचिका पर SC करेगा सुनवाई
टैगोर ने बीते 26 जून को भी थरूर की एक टिप्पणी को लेकर उन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया था कि पक्षियों को उड़ने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती और उड़ने के बाद भी बाज एवं गिद्ध शिकार की तलाश में रहते हैं। इससे पहले, थरूर ने 'एक्स' पर एक पक्षी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था, ''उड़ने की इजाजत मत मांगो। पंख तुम्हारे हैं, आसमान किसी का नहीं है।''
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।