देश

'GST बचत उत्सव' में बीजेपी हमलावर, जनता के फायदे गिनाते हुए कांग्रेस पर किया करारा वार

बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और इस बार जनता को जीएसटी कटौती का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एनडीए के सभी मंत्री और नेता जमीनी स्तर पर जाकर जनता और व्यापारियों से मिले और व्यापक फीडबैक मिला।

SAMBIT PATRA

'GST बचत उत्सव' में कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर

GST Bachat Utsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में 'GST बचत उत्सव' की शुरुआत कर दी है। 29 सितंबर तक यह अभियान पदयात्राओं और जनसंपर्क कार्यक्रमों के जरिए बाजारों में चलेगा। केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक सड़कों पर उतरकर दुकानदारों व उपभोक्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं और जीएसटी में कटौती से जुड़े लाभ गिनवा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो दिन में जीएसटी सुधारों से हुए असर और फायदों के आंकड़े पेश किए और विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

संबित पात्रा का दावा – त्योहारों संग 'टैक्स राहत'

बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और इस बार जनता को जीएसटी कटौती का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एनडीए के सभी मंत्री और नेता जमीनी स्तर पर जाकर जनता और व्यापारियों से मिले और व्यापक फीडबैक मिला।

ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

पात्रा ने दावा किया कि जीएसटी कटौती का असर पहले ही दिन दिख गया:

•मारुति सुजुकी ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 25,000 कारें डिलीवर कीं।

•हुंडई ने भी पिछले साल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

•सिर्फ पहले दिन ही 80,000 लोगों ने कारों की जानकारी ली और 75,000 नई बुकिंग मारुति कारों के लिए दर्ज हुईं।

दवाइयों से कपड़ों तक राहत

पात्रा ने आगे कहा कि दवा क्षेत्र में भी बड़ी राहत दी गई है।

•ब्रेस्ट कैंसर से लेकर अन्य कैंसर की दवाएं,

•लिवर और किडनी से जुड़ी दवाएं,

•यहां तक कि सर दर्द की दवाइयों तक के दाम में भारी कटौती की गई है।

इसके अलावा कपड़े, जूते, एसी और एलईडी टीवी तक पर दाम घटाए गए हैं। बीजेपी ने हर राज्य से उन उपभोक्ताओं के उदाहरण भी गिनाए जिन्हें सीधे तौर पर इस सुधार का फायदा मिला है।

कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस को घेरते हुए संबित पात्रा ने कहा, '75 साल तक कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग टैक्स लगाए। जीएसटी हमने लागू किया और अब उसमें निरंतर सुधार कर रहे हैं। यह शतत प्रक्रिया है और यह कांग्रेस भी जानती है कि सुधार सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। इसलिए वे हमेशा हमसे ही मांग करते हैं।'

बीजेपी का भरोसा

बीजेपी को विश्वास है कि 'GST बचत उत्सव' विपक्ष के आरोपों का जवाब देगा, जनता तक सुधारों के लाभ पहुँचाएगा और त्योहारों के इस मौसम में सरकार की छवि और मजबूत करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

हिमांशु तिवारी
हिमांशु तिवारी Author

हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था... और देखें

End of Article