अनुप्रिया पटेल के VIP सुरक्षा कवच में बदलाव, Y+ कैटेगरी में CISF के कमांडो रहेंगे तैनात, टॉप 20 में हुईं शामिल!
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के वीआईपी सुरक्षा कवच में बदलाव करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सशस्त्र कमांडो की Y+’ सुरक्षा दी है।
Updated Jun 7, 2023 | 10:06 PM IST

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ी (तस्वीर-फेसबुक)
मोदी सरकार की केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के वीआईपी सुरक्षा कवच में बदलाव किया गया है। अब उनकी सुरक्षा में CRPF के बजाय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) तैनात होगा। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अब मंत्री को सशस्त्र कमांडो की ‘वाई प्लस’ सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्हें पूरे देश में सुरक्षा मिलेगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की वीआईपी सुरक्षा शाखा अब तक उसी ‘वाई प्लस’ सुरक्षा के तहत मंत्री की सुरक्षा कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि CISF के 11 सुरक्षाकर्मियों का एक दल चौबीसों घंटे पाली के आधार पर पटेल को सुरक्षा मुहैया कराएगा।
इंडिया बेसिस पर मिलेगी Y+ कैटगरी की सुरक्षा
संबंधित खबरें
गृह मंत्रालय (MHA) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को ऑल इंडिया बेसिस पर 'Y+' कैटगरी सुरक्षा कवर प्रदान करने का आदेश दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सुरक्षा कवर प्रदान किया जा रहा है।
चौबीसों घंटे सुरक्षा कवर देंगे CISF के जवान
बुधवार को CISF को मिले MHA के आदेश के अनुसार, CISF के जवान अब अनुप्रिया पटेल को इंडिया बेसिस पर 'Y+' चौबीसों घंटे सुरक्षा कवर प्रदान करेंगे, जिन्होंने जुलाई 2021 में MoS वाणिज्य और उद्योग के रूप में कार्यभार संभाला था। सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर ANI को बताया कि CISF इस सप्ताह किसी भी समय पटेल के सुरक्षा कवर को संभाल लेगा।
एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो की मिलेगी सुरक्षा
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से 42 वर्षीय लोकसभा सांसद अनुप्रिया पटेल को अब एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो द्वारा सुरक्षा कवर मिलेगा। जिसमें तीन शिफ्टों में एक समय में दो पीएसओ के साथ आवास पर सशस्त्र स्टेटिक गार्ड शामिल हैं।
कुल 146 सुरक्षा प्राप्त लोगों को CISF द्वारा सुरक्षा कवच
अनुप्रिया पटेल को छोड़कर अब तक कुल 146 सुरक्षा प्राप्त लोगों को CISF द्वारा सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। उनमें से करीब 20 को गृह मंत्रालय के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CISF द्वारा 'Y+' सुरक्षा कवर प्रदान किया जा रहा है।
1981 में जन्मी अनुप्रिया पटेल 2016 से 2019 तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्य मंत्री रहीं। अनुप्रिया 2014 में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से और फिर 2019 में लोकसभा के लिए चुनी गईं। वर्तमान में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





01:23
Ayodhya: Ram Mandir में लगने लगे नक्काशीदार दरवाजे, सामने आई लेटेस्ट तस्वीरें

08:20
Delhi Robbery Case: पुलिस टीम ने Chhattisgarh से 2 आरोपी समेत 23 लाख के जेवर किए बरामद | Hindi News

01:53
Bihar में Dargah पहुंचे CM Nitish Kumar, फुलवारी शरीफ में मजार पर चढ़ाई चादर

01:17
Ambedkar Nagar में शराब की दुकान में चोरी की वारदात, CCTV फुटेज आया सामने, तलाश में जुटी पुलिस

07:03
Canada India Tension News Updates | नहीं कोई सबूत...बार-बार 'International झूठ' !
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited