'भारत का मान बढ़ाने के मिशन पर मोदी': अब 20 बरस छोटे PM ने छुए पैर, तब बाइडेन ने मांगा था ऑटोग्राफ
Narendra Modi James Marape Video: केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे बताया, ‘‘प्रधानमंत्री को मिला यह सम्मान 130 करोड़ भारतीयों, विशेष रूप से गुजरातियों को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी विश्व में भारत का मान बढ़ाने के मिशन पर हैं। मैं आश्वस्त हूं कि उनके प्रयासों से विश्व में भारत का और मान बढ़ेगा।’’
Narendra ModiJames Marape Video: नरेंद्र मोदी...आपके लिए यह भले एक नाम या शख्सियत हों, मगर दुनिया में इनकी कई पहचान हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के अलावा लोग उन्हें एक प्रभावशाली राजनेता, चतुर वक्ता, हिंदू ह्दय सम्राट, एनडीए में फिलहाल सबसे बड़ा चेहरा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता के रूप में जानते हैं। मौजूदा समय में मोदी का मान इतना अधिक है कि उनके कुछ समकक्ष उनके पैर तक छू लेते हैं और ऑटोग्राफ तक मांग चुके हैं।
ताजा मामला रविवार (21 मई, 2023) को तब देखने को मिला, जब गुजरात से ताल्लुक रखने वाले मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। वहां के पीएम जेम्स मारापे 52 साल के हैं, जबकि मोदी 72 बरस के हैं। यानी दोनों की उम्र के बीच 20 साल का अंतर है। मारापे ने हवाई अड्डे पर भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया, जिन्होंने सम्मान के तौर पर मोदी के पैर भी छुए।
रोचक बात है कि सामान्य तौर पर पापुआ न्यू गिनी सूर्य ढलने के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं करता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह अपवाद रहा और उनका औपचारिक स्वागत किया गया। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर रस्मी स्वागत की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए इसे ‘‘बेहद खास स्वागत’’ बताया। भारतीय समुदाय ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पापुआ न्यू गिनी में मौजूद भारतीय समुदाय बड़ी संख्या में आया और स्नेह प्रकट किया। यादगार स्वागत के लिए उनका शुक्रिया।’’
इस बीच, विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह यात्रा प्रशांत द्वीप देशों के साथ भारत की घनिष्ठ मित्रता को रेखांकित करती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘एक महत्वपूर्ण दौरे की भव्य शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है। 19 तोपों की सलामी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। विशेष सम्मान दिखाते हुए प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की।’’
दरअसल, मोदी जापान से वहां पहुंचे, जहां वह और मारापे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 22 मई, 2023 को भारत और 14 प्रशांत द्वीप देशों के बीच भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। शिखर सम्मेलन ऐसे समय में होगा, जब चीन इस क्षेत्र में अपने सैन्य और कूटनीतिक प्रभाव को बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।
उधर, मोदी के करीबी सहयोगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व में भारत का मान बढ़ाने के ‘मिशन’ पर हैं। एक राष्ट्रपति की ओर से उनका ‘ऑटोग्राफ’ मांगा जाना और दूसरे राष्ट्राध्यक्ष का उनके पैर छूने से, उन्हें (मोदी को) मिल रहा सम्मान प्रदर्शित होता है।
बकौल शाह, ‘‘हमारे पीएम ने छह दिनों में छह देशों की यात्रा की और कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। उन्हें मिल रहे सम्मान को देखना सचमुच में अनूठा है। एक राष्ट्राध्यक्ष ने उनका ऑटोग्राफ मांगा, जबकि एक अन्य ने उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।’’
शाह इस दौरान क्वाड देशों के नेताओं की जापान में हुई बैठक का उल्लेख कर रहे थे। मीटिंग में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने यह याद किया कि किस तरह गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90,000 से अधिक लोगों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया था। इस पर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोदी से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उन्हें (बाइडन को) उनका ‘ऑटोग्राफ’ ले लेना चाहिए। (PTI-ANI Inputs के साथ)