TRS के विधायकों को 'खरीदते' हुए रंगे हाथ पकड़े गए BJP नेता, तेलंगाना पुलिस ने जब्त किए 100 करोड़ रुपए
तेलंगाना पुलिस ने टीआरएस के चार विधायकों को खरीदने की कोशिश करते हुए बीजेपी के कई नेताओं को रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की।

टीआरएस विधायकों को खरीदते हुए तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रंगे हाथों पकड़ा
हैदराबाद: तेलंगाना के मोइनाबाद में बुधवार देर रात चार टीआरएस विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश करते हुए बीजेपी के कई नेताओं को रंगे हाथों पकड़ा गया। साइबराबाद पुलिस ने 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोइनाबाद पुलिस ने कथित तौर पर टीआरएस विधायकों को खरीदने की कोशिश करते हुए बीजेपी नेताओं को पकड़ा। छापेमारी के दौरान फार्म हाउस पर टीआरएस के चार विधायक पायलट रोहित रेड्डी, बीरम हर्षवर्धन रेड्डी, रेगा कंथाराव, गुववाला बलराज मौजूद थे।
टाइम्स नाउ से बात करते हुए, साइबराबाद के सीपी स्टीफन रवींद्र ने कहा कि हमें टीआरएस विधायकों से यह कहते हुए सूचना मिली है कि उन्हें पैसे, कॉन्टैक्ट्स, पोस्ट का लालच दिया जा रहा था और उन्होंने यह जानकारी हमारे साथ साझा की है, उस जानकारी के आधार पर, हमने इस फार्म हाउस छापा मारा है।
उन्होंने कहा कि हमने तीन लोगों को देखा, रामचंद्र भारती, शर्मा और उनमें से एक मंदिर और दिल्ली में रहता है। उनमें से एक इन लोगों से बात कर रहा था। उसके साथ तिरुपति के एक स्वामीजी भी थे। वह भी मौके पर मौजूद थे। वे इन लोगों को लुभाने के लिए एक व्यक्ति नंदकुमार को ला रहे थे। साइबराबाद सीपी ने आगे कहा कि इस सूचना पर हमने छापेमारी की। हम कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे और लालच देने वाले मामले की जांच करेंगे।
पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए भाजपा नेताओं के बारे में जानकारी दी है।
सतीश शर्मा पुत्र स्वर्गीय कटिष्णमूर्ति, आयु: 33 वर्ष, व्यवसाय: फरीदाबाद, हरियाणा राज्य में पुजारी।
डी सिम्हायाजी पुत्र स्वर्गीय डीवी रमण राव आयु: 45 वर्ष, व्यवसाय: श्रीमनाथ राजा पीठम, तिरुपति की पीठादिपति।
रोहित रेड्डी, स्वामीजी के भक्त।
नंदकुमार पुत्र शामलप्पा, आयु: 48 वर्ष, व्यवसाय: बिजनेस, निवासी चैतन्यपुरी, सरूरनगर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट सार्वजनिक, कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, विराट कोहली का भी जिक्र

बेसब्री से शुभांशु का इंतजार कर रही हैं पत्नी कामना, मनपसंद खाना बनाने की तैयारी, पुराने दिन याद कर हुईं भावुक

'अमा यहीं पैदा हुई, वह भारतीय है', गोकर्ण गुफा में मिली रूसी महिला के पूर्व पति ने मांगा बेटियों का संयुक्त संरक्षण

छांगुर बाबा पर कसा शिकंजा, धर्मांतरण रैकेट की जांच तेज, ED ने यूपी और मुंबई में कई जगहों पर मारे छापे

खराब मौसम के चलते आज रोकी गई अमरनाथ यात्रा, आधार शिविरों पहलगाम-बालटाल से रवाना नहीं होगा कोई जत्था
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited