बहराइच हिंसा पर बड़ी खबर, एनकाउंटर में आरोपी सरफराज-फहीम को गोली लगी, नेपाल भागने की फिराक में थे

Bahraich : बहराइच में एक युवक की हत्या का आरोपी सरफराज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। उसे पैर में गोली लगी है। उसके साथी फहीम को भी गोली लगी है। सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था। यह मुठभेड़ नेपाल सीमा के पास हुई।

encounter

एनकाउंटर में घायल हुए बहराइच हिंसा के आरोपी।

मुख्य बातें
  • रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में फैला सांप्रदायिक तनाव
  • सरफराज पर युवक पर गोली चलाने का आरोप, घटना के बाद से फरार था
  • नेपाल भागने की फिराक में था सरफराज, उसके साथी को भी गोली लगी

Bahraich : बहराइच में एक युवक की हत्या का मुख्य आरोपी सरफराज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक उसके पैर में गोली लगी है। उसके साथी फहीम को भी गोली लगी है। सरफराज नेपाल भागने की फिराक में था। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ नेपाल सीमा के पास हुई। पुलिस के साथ उसका एनकाउंटर नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ। सरफराज को जख्मी हालत में बहराइच के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। मुठभेड़ में शामिल सीओ सिटी ने बताया कि एनकाउंटर में सरफराज और फहीम घायल हुए हैं। बहराइच हिंसा मामले में 10 लोगों पर केस दर्ज हुआ था, इनमें से पांच आरोपियों को नानापारा इलाके में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के केस में आज बहराइच पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम हैं-

1. मोहम्मद फ़हीम (नामजद)

2. मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू

3. मोहम्मद सरफराज (नामजद)

4. अब्दुल हमीद (नामजद)

5. मोहम्मद अफज़ल

पहले दो की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उपचार कराया जा रहा है। मर्डर में उपयोग किया हथियार बरामद हो गया है

अफवाहों से बचने की अपील

वहीं, बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर युवक पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार ने बताया कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से बंद इंटरनेट सेवा चार दिन बाद बृहस्पतिवार को बहाल कर दी गई और पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- शांति की राह पर बहराइच, महराजगंज में स्थिति सामान्य; इंटरनेट सेवा बहाल

मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा

स्थानीय अधिकारी हिंसा प्रभावित महाराजगंज कस्बे में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में काम कर रहे हैं और निवासियों से सांप्रदायिक सद्भाव को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक महाराजगंज बाजार में कुछ एक दुकानें ही खुली थीं। रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कीं। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार सुबह बहाल हुई इंटरनेट सेवा

बृहस्पतिवार सुबह इंटरनेट सेवा बहाल होने के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने एक वीडियो संदेश और लिखित अपील जारी करते हुए कहा, ‘महाराजगंज में 13 अक्टूबर को हुई घटना के संबंध में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। मृतक को करंट लगने, तलवार से हमला करने या नाखून उखाड़ने के दावे निराधार हैं।’त्रिपाठी ने कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मौत का कारण गोली लगना है। इस घटना में और किसी की मौत नहीं हुई है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और गलत सूचना न फैलाएं।’

व्यापारियों ने राहत की सांस ली

मंगलवार और बुधवार को महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरि महाराज, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल और मौलाना कारी जुबैर अहमद कासमी समेत हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के धार्मिक नेताओं ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस बीच, इंटरनेट सेवाएं बहाल होने से स्थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बहराइच चैप्टर के अध्यक्ष दीपक सोनी ने कहा, ‘इंटरनेट व्यापार के लिए उतना ही जरूरी हो गया है, जितना जीवन के लिए हवा, पानी और रोशनी। यहां तक कि रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता और छोटे व्यापारी भी ऑनलाइन भुगतान प्रणाली पर निर्भर हैं। इंटरनेट बंद होने से लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। अब हमें सुधार की उम्मीद है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited