लिवर का काल हैं ये फूड्स, अंदर से सड़ा देंगे पूरा Liver, डॉक्टर भी नहीं तलाश पाएंगे मर्ज का इलाज

यदि आप अपनी डाइट में इस तरह की चीजों को रखते हैं, तो आपकी लिवर हेल्थ पर इसका काफी बुरा असर देखने को मिलता है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे 5 फूड्स के बारे में बताने जा रहे है, जो आपकी लिवर हेल्थ के लिए बेहद बुरे साबित होते हैं।

unhealthy food for liver

unhealthy food for liver

लिवर हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। जिसका हमारी सेहत पर सीधा असर देखने को मिलता है। लिवर को यदि आप केवल खाना पचाने का अंग मानते हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, यह आपके शरीर की सफाई का काम भी करता है और उसके अलावा भी शरीर के हजारों फंक्शन को कंट्रोल करता है। लिवर की सेहत का सीधा संबंध हमारी सेहत से जुड़ा हुआ है। इसलिए यदि आपके लिवर में किसी तरह की समस्या आती है तो इसका असर पूरी हेल्थ पर देखने को मिलेगा। यदि हम इस ऑर्गन का ख्याल नहीं रखेंगे तो खतरनाक अंजाम हमारी सेहत को भुगतने पड़ सकते हैं। आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हम अपनी डेली लाइफ में खाते हैं, और ये हमारी लिवर हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक साबित होती हैं।

लिवर के लिए नुकसानदायक फूड्स - Harmful Food for Liver in Hindi

फास्ट फूड्स

जंक फूड और फास्ट फूड जैसा खाना खाने से लिवर की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। यदि आप हद से ज्यादा ट्रांस फैट्स वाला खाना खाते हैं, तो आपका लिवर धीरे-धीरे डैमेज हो सकता है।

अल्कोहल

आज तेजी से लोगों में शराब की लत बढ़ती जा रही है, जो आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शराब आपके लिवर की सेहत के लिए भी काफी खराब साबित होती है। लंबे समय में शराब आपको लिवर सिरोसिस का कारण बन जाती है।

चीनी

चीनी और उससे बने फूड्स आपकी लिवर हेल्थ के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं। इसलिए आपको अपनी डाइट से शुगर वाली चीजें जैसे मिठाई, शरबत, आइसक्रीम और केक आदि को हटा देना चाहिए। इनमें मौजूद शुगर हमारे लिवर में जमा हो जाता है, जो फैटी लिवर का कारण बनता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited