लिवर की इस खतरनाक बीमारी से लड़ रही एक्ट्रेस सना मकबूल, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकबूल लिवर की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान किया है। आइए जानते हैं किस बीमारी से पीड़ित हैं सना मकबूल और क्या है इस बीमारी के लक्षण जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

sana makbool liver problem
टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकबूल इन दिनों अपनी एक बीमारी के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। सना अपनी बीमारी को लेकर काफी चर्चा में हैं, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान किया है। सना ने बताया कि पिछले 5 साल से लगभग वह एक लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस भारती सिंह के पॉडकास्ट में सना ने बताया कि इस बीमारी के चलते उन्होंने नॉनवेज तक खाना छोड़ दिया और वह पूरी तरह शाकाहारी बन गई हैं। साल 2020 में एक्ट्रेस को अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था। आइए जानते हैं किस बीमारी से पीड़ित हैं सना मकबूल और क्या है इसके लक्षण जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
किस बीमारी से पीड़ित हैं सना मकबूल?
अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए बताया सना मकबूल ने बताया कि वह ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। ये लिवर की एक गंभीर समस्या है। एक्ट्रेस ने कहा कि इस बीमारी के कारण उन्होंने अपनी डाइट में भारी बदलाव किए हैं, जिसमें उन्होंने नॉनवेज खाना पूरी तरह छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि अब वह पूरी तरह वेजिटेरियन हो गई हैं। ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस लिवर की उस कंडीशन को कहा जाता है, जब हमारा इंफेक्शन फाइटिंग सिस्टम हमारे लिवर की हेल्दी सेल्स को खत्म करने लगता है।
यह भी पढ़ें- वायरल की मार ने दिल्ली-एनसीआर में मचाया हाहाकार! ज्यादातर घरों में बीमार पड़े लोग, अस्पतालों में लंबी लाइन
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के लक्षण - Symptoms of Autoimmune Hepatitis
- बहुत अधिक थकान रहना।
- पेट में दर्द या असहज रहना।
- आंखों का सफेद और पीला पड़ जाना।
- लिवर के साइज का बढ़ जाना।
- स्किन पर लाल रैशेज होना।
- जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या।
- पीरियड्स के दौरान समस्या बढ़ जाना।
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से बचाव के उपाय - Tips to Prevent Autoimmune Hepatitis
- लिवर को हेल्दी रखने के लिए रोजाना 20 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें।
- अपने तनाव का स्तर कम करें क्योंकि तनाव लिवर को खराब करता है।
- अपनी डाइट का ख्याल रखें और हाई फैट फूड्स को अवॉइड करें।
- लिवर की सेहत के लिए शराब का सेवन पूरी तरह बंद कर दें।
- अपने वजन को कम रखने से भी आपका लिवर हेल्दी बना रहता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

खाने के बाद चबाएं इस खुश्बूदार मसाले की 2 कली, मुंह की बदबू करेगा चुटकियों में दूर, पाचन क्रिया को बना देगा सुपरस्ट्रांग

सोने से पहले नहीं करते दातों की सफाई, अनजाने में बढ़ा रहे दिल की बीमारियों का खतरा, इसलिए जरूरी है दो बार ब्रश करना

40 के बाद सभी महिलाओं को जरूर कराने चाहिए ये 3 टेस्ट, समय से पहले होगा बड़ी से बड़ी बीमारी का खुलासा

10 किलो से ज्यादा वजन कम करना हो सकता है खतरनाक, कम उम्र में ही जा सकती जान, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

आयुर्वेद में खास महत्व रखती है ये जड़ी-बूटी, सिर से पैर तक की समस्याओं की करती है छुट्टी, गंभीर बीमारियों का है रामबाण इलाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited