कभी 96 किलो की थी नवाबों की ये बेटी, फिर इन नुस्खों से 45KG घटाकर बनाया जीरो फिगर, महीनेभर में आपकी कमर भी होगी पतली
Sara Ali Khan Weight Loss Tips In Hindi: बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस और नवाबों की बेटी कभी अपने बढ़े हुए वजन को लेकर काफी परेशान थी। वह कभी 96 किलो की थी, लेकिन फिल्म में आने से पहले उन्होंने जबरदस्त ट्रांस्फोर्मेशन किया और अपना हुलिया पूरी तरह बदल लिया। उन्होंने कुछ सरल नुस्खों की मदद से 45 किलो तक तक वजन कम करके खुद को फैट टू फिट बना लिया। यहां जानें उनका वेट लॉस सीक्रेट...

Sara Ali Khan Weight Loss In Hindi
Sara Ali Khan Weight Loss Tips In Hindi: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की नवाबी शान सारा अली खान आज जितनी फिट और ग्लैमरस दिखती हैं, एक समय पर उतनी ही बढ़ते वजन से परेशान थीं। एक समय था जब उनका वजन 96 किलो के आसपास था। उनकी एक मेडिकल कंडीशन ने उनका वजन और भी बढ़ा दिया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत और डिसिप्लिन से खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया।
अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं और फिट होने का सपना देख रहे हैं, तो सारा अली खान की वेट लॉस जर्नी आपको जरूर मोटिवेट करेगी। उन्होंने ना सिर्फ जिम में पसीना बहाया, बल्कि अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में भी जबरदस्त बदलाव किए। आइए जानते हैं, आखिर कैसे सारा ने 45 किलो तक वजन घटाकर खुद को इस कदर बदल लियास, और उनके इन सीक्रेट टिप्स को फॉलो करके आप कैसे खुद को फिट बना सकते हैं।
इस बीमारी की वजह से बढ़ा सारा अली खान का वजन - Sara Ali Khan Weight Cause Reason in Hindi
सारा को पीसीओडी (Polycystic Ovary Syndrome) जैसी समस्या थी, जिससे उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा। ऊपर से उन्हें पिज्जा, बर्गर, मिठाइयां और तला-भुना खाना बहुत पसंद था। अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स और मेटाबॉलिज्म स्लो होने के कारण उनका वजन 96 किलो तक पहुंच गया। लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया, तो उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर सीरियस होकर बदलाव करना शुरू किया।
सारा अली खान की वेट लॉस जर्नी - Sara Ali Khan Weight Loss Journey In Hindi
सारा का ट्रांसफॉर्मेशन किसी जादू से कम नहीं था, लेकिन इसके पीछे कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय था। उन्होंने धीरे-धीरे अपने खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव किए। पहले उन्होंने अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल किया और जंक फूड से दूरी बना ली। इसके बाद उन्होंने रेगुलर एक्सरसाइज और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया।
लाइफस्टाइल में किए बड़े बदलाव - Sara Ali Khan Weight Loss lifestyle Changes
सारा ने सिर्फ डाइट और वर्कआउट ही नहीं, बल्कि अपने पूरे लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाया। उन्होंने समय पर सोने और जागने की आदत डाली, जिससे उनकी बॉडी की बायोलॉजिकल क्लॉक सही तरीके से काम करने लगी। वह दिनभर हाइड्रेटेड रहती थीं और स्ट्रेस से बचने की कोशिश करती थीं।
सारा अली खान का डाइट प्लान - Sara Ali Khan Weight Loss Diet Plan
सारा का मानना है कि वजन घटाने के लिए डाइट सबसे अहम होती है। उन्होंने खुद को क्रैश डाइट से दूर रखा और हेल्दी और बैलेंस डाइट पर फोकस किया। उनकी वेट लॉस डाइट कुछ ऐसी थी,
- सुबह की शुरुआत: वह दिन की शुरुआत गुनगुने पानी में नींबू और शहद डालकर करती थीं। यह बॉडी को डिटॉक्स करता है और फैट बर्न होने की प्रक्रिया को तेज करता है।
- नाश्ता: सारा का ब्रेकफास्ट हमेशा हल्का लेकिन न्यूट्रिशन से भरपूर होता था। वह अंडे की सफेदी, ओट्स, ब्राउन ब्रेड, या स्मूदी आदि जैसे हाई प्रोटीन फूड्स लेती थीं।
- लंच: दोपहर के खाने में वह रोटी, दाल, हरी सब्जियां और एक कटोरी दही आदि का सेवन करती थीं।
- शाम के स्नैक: हल्की भूख लगने पर सारा ग्रीन टी के साथ बादाम, अखरोट और मखाने आदि जैसे हेल्दी स्नैक खाती थीं।
- डिनर: एक्ट्रेस रात को हल्का खाना पसंद करती थीं, जिसमें ग्रिल्ड फिश, सूप, सलाद या उबली हुई सब्जियां शामिल होती थीं।
सारा का एक्सरसाइज रूटीन - Sara Ali Khan Weight Loss Exercise
सिर्फ डाइट ही नहीं, बल्कि सारा ने वर्कआउट को भी अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया। उन्होंने खुद को अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज में इंवॉल्व किया, जिससे उनका वजन जल्दी और हेल्दी तरीके से घटा।
- योग और पिलेट्स: सारा योग और पिलेट्स की फैन हैं। यह उनके शरीर को फ्लेक्सिबल और टोंड बनाता है।
- कार्डियो एक्सरसाइज: उन्होंने हर दिन 30-40 मिनट कार्डियो किया, जिसमें ट्रेडमिल रनिंग, रस्सी कूदना और डांस शामिल था।
- वेट ट्रेनिंग: फैट कम करने के लिए वेट ट्रेनिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को अपनाया।
- स्विमिंग और डांस: सारा को डांस करना पसंद है और यह उनके वर्कआउट का एक अहम हिस्सा रहा।
सारा के हेल्दी हैबिट्स - Sara Ali Khan Weight Loss Habits
सारा के वेट लॉस के पीछे उनकी कुछ खास हेल्दी आदतें भी थीं, जिन्हें आप भी अपनी जिंदगी में अपना सकते हैं,
- खूब पानी पिएं: सारा हर दिन कम से कम 3-4 लीटर पानी पीती थीं।
- घर का बना खाना खाएं: उन्होंने प्रोसेस्ड फूड को पूरी तरह से अवॉयड किया।
- भरपूर नींद लें: 7-8 घंटे की नींद उनकी फिटनेस का अहम हिस्सा थी।
- मेंटल हेल्थ का रखें ध्यान: सारा मेडिटेशन और योग के जरिए स्ट्रेस से दूर रहती थीं।
सारा के खास घरेलू नुस्खे - Sara Ali Khan Weight Loss Remedies
अगर आप भी सारा की तरह वजन घटाना चाहते हैं, तो उनके यह देसी नुस्खे आपके बहुत काम आ सकते हैं।
- गुनगुना पानी और नींबू: यह वजन घटाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है।
- जीरा और सौंफ का पानी: रातभर भिगोए हुए जीरा और सौंफ के पानी को सुबह पीने से डाइजेशन बेहतर होता है और फैट बर्न तेज से होता है।
- ग्रीन टी और डिटॉक्स वॉटर: शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने और वजन कम करने के लिए ग्रीन टी और डिटॉक्स वॉटर पीना बेहद फायदेमंद है।
सारा अली खाना की वेट लॉस जर्नी से आप भी लें ये सीख
सारा अली खान का वेट लॉस जर्नी हमें यह सिखाता है कि अगर सच्ची मेहनत और सही रणनीति अपनाई जाए, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। उन्होंने डाइट, वर्कआउट और देसी नुस्खों के सही कॉम्बिनेशन से अपना वजन लगभग 45 किलो तक घटा लिया। अगर आप भी वजन घटाने का मन बना चुके हैं, तो सारा के इन टिप्स को फॉलो करके अपनी बॉडी को एक नया शेप दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

वेट लॉस करने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये देसी मसाला, बर्फ की तरह पिघल जाएगी पेट पर जमा चर्बी

Jau ke Fayde: औषधीय गुणों से भरपूर होता है जौ, जानें कड़वे और ठंडी तासीर वाले इस अनाज को क्यों कहा जाता है संपन्न आहार

मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए पुरुष कैसे खाएं अंजीर? ऐसे करेंगे सेवन तो बढ़ेगा स्टेमिना, रग-रग में दौड़ेगी एनर्जी

शादी के बाद क्यों बढ़ने लगता है मर्दों का वजन, क्या है विवाह और मोटापे के बीच संबंध, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दूध से ज्यादा कैल्शियम किसमें होता है? हड्डियों के लिए वरदान हैं ये 5 फूड, घुटनों के दर्द और किटकिट से देंगे राहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited