रात में देर से सोना सेहत के लिए क्यों है खतरनाक? नुकसान जान रह जाएंगे हैरान, आज से जल्दी सोना कर देंगे शुरू
Raat Mein Der Se Sone Ke Nuksan: रात में देर से सोने की आदत आपकी सेहत के लिए धीमे जहर की तरह काम कर सकती है। यह सिर्फ आलस या थकान ही नहीं बल्कि कई गंभीर बीमारियों को न्योता देता है। यहां जानें देर रात सोने की आदत आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे खतरनाक होता है।

Raat Mein Der Se Sone Ke Nuksan
Raat Mein Der Se Sone Ke Nuksan: आजकल मोबाइल, टीवी और सोशल मीडिया की लत के चलते रात को देर तक जागना आम हो गया है। कुछ लोग काम की वजह से तो कुछ सिर्फ मनोरंजन के लिए देर रात तक जगते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस आदत का आपकी सेहत पर कितना बुरा असर पड़ सकता है? देर से सोने की आदत धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाती है, जिसे शुरुआत में हम नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन जब इसके गंभीर परिणाम सामने आते हैं, तब पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता। तो आइए जानते हैं कि देर रात तक जागने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं और क्यों हमें जल्दी सोने की आदत डालनी चाहिए।
रात में देर से सोने के नुकसान - Side Effects Of Sleeping Late At Night In Hindi
1. इम्यून सिस्टम पर बुरा असर
अच्छी नींद हमारी बॉडी के लिए एक नेचुरल हीलिंग प्रोसेस की तरह काम करती है। जब हम पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और शरीर बीमारियों से लड़ने में असमर्थ हो जाता है। यही कारण है कि रात में देर तक जागने वाले लोग जल्दी बीमार पड़ते हैं।
2. स्ट्रेस और मूड स्विंग्स बढ़ जाते हैं
क्या आपको भी सुबह उठते ही चिड़चिड़ापन महसूस होता है? इसका कारण आपकी अधूरी नींद हो सकती है। जब हमारी नींद पूरी नहीं होती, तो स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है और मूड बार-बार बदलता रहता है। इससे डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी मानसिक समस्याएं भी हो सकती हैं।
3. हार्मोनल असंतुलन का खतरा
रात में देर से सोने का सीधा असर हमारे हार्मोन्स पर पड़ता है। मेलाटोनिन, जो नींद को रेगुलेट करता है, देर रात तक जागने से प्रभावित होता है। इससे मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है, जिससे वजन बढ़ने, डायबिटीज और अन्य हेल्थ इश्यूज का खतरा बढ़ जाता है।
4. हृदय रोगों का खतरा बढ़ता है
अगर आप अक्सर रात में देर तक जागते हैं, तो सावधान हो जाइए! रिसर्च के अनुसार, नींद की कमी से हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। अच्छी नींद आपके दिल की सेहत के लिए बहुत जरूरी है।
5. याददाश्त और एकाग्रता पर असर
नींद हमारी याददाश्त और फोकस को मजबूत बनाने में मदद करती है। लेकिन जब हम ठीक से सोते नहीं हैं, तो दिमाग सही से काम नहीं करता और नई चीजें सीखने या याद रखने में परेशानी होती है। अगर आपको लगता है कि आपकी मेमोरी कमजोर हो रही है, तो अपनी नींद की आदतों पर ध्यान दें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

Jau ke Fayde: औषधीय गुणों से भरपूर होता है जौ, जानें कड़वे और ठंडी तासीर वाले इस अनाज को क्यों कहा जाता है संपन्न आहार

मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए पुरुष कैसे खाएं अंजीर? ऐसे करेंगे सेवन तो बढ़ेगा स्टेमिना, रग-रग में दौड़ेगी एनर्जी

शादी के बाद क्यों बढ़ने लगता है मर्दों का वजन, क्या है विवाह और मोटापे के बीच संबंध, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दूध से ज्यादा कैल्शियम किसमें होता है? हड्डियों के लिए वरदान हैं ये 5 फूड, घुटनों के दर्द और किटकिट से देंगे राहत

यूरिक एसिड को खत्म करने के लिए दवा का काम करती हैं ये 3 चीजें, तेजी से साफ होगी जोड़ों में जमा गंदगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited