National Dengue Day : क्या साफ पानी में भी पनप सकते हैं डेंगू के मच्छर, दोबारा कितने दिनों में हो सकता है ये बुखार- डॉक्टर से जानें 4 बड़े सवालों के जवाब

Myths And Facts About Dengue Fever : डेंगू मच्छरों से फैलने वाला एक गंभीर रोग है। जिससे हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। डेंगू में प्लेटलेट्स का तेजी से कम होना सबसे खतरनाक माना जाता है। जो हमारी जान का जोखिम पैदा कर देता है। आज हम आपको एक्सपर्ट की मदद से डेंगू से जुड़े कुछ मिथक और उनकी सच्चाई बताने जा रहे हैं।

Dengue Myths and Facts

Dengue Myths and Facts

Myths And Facts About Dengue Fever In Hindi : गर्मियों में बारिश पड़ने के बाद मच्छरों का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ जाता है। जिससे कई तरह के मच्छर जनित रोगों के फैलने का खतरा भी पैदा हो जाता है। डेंगू, मलेरिया ऐसे ही कुछ रोग है, जो मच्छरों के काटने से फैलते हैं। मच्छर के काटने से फैलने वाला डेंगू एक गंभीर रोग है। जो देश में हर साल हजारों लोगों की जान ले लेता है। डेंगू में प्लेटलेट्स तेजी से कम होती हैं, जो रोगी के लिए सबसे जानलेवा कंडीशन होती है। इस रोग की गंभीरता को देखते हुए हर साल 16 मई को नेशनल डेंगू डे के रूप में मनाया जाता है। आज हमने डेंगू से जुड़े कुछ मिथकों को लेकर बात की यशोदा अस्पताल, हैदराबाद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के. सेशी किरण से...

डेंगू के बारे में मिथक और उनके तथ्य - Myths About Dengue And Their Facts

डॉ. के. सेशी किरण के अनुसार डेंगू को लेकर समाज में कई मिथक चलते हैं जो अक्सर इसके परिणामों को और भी खराब कर देते हैं। इस बात की गंभीरता को देखते हुए हम आपको एक्सपर्ट की मदद से बताने जा रहे हैं, डेंगू से जुड़े कुछ मिथक और उनकी सच्चाई?

क्या डेंगू संक्रामक रोग है?

डॉ. के. सेशी किरण ने बताया कि अक्सर लोगों को लगता है कि डेंगू एक संक्रामक रोग है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि डेंगू केवल संक्रमित एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। लोग अक्सर सोचते हैं कि डेंगू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है क्योंकि परिवार के कई सदस्य एक ही समय में बीमार हो सकते हैं। लेकिन ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डेंगू फैलाने वाला मच्छर दूर तक नहीं उड़ सकता है, इसलिए यह पास-पास रहने वाले लोगों को ही काटता है। इसलिए इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि डेंगू का वायरस एक से दूसरे में फैलता है।

क्या घरेलू नुस्खों से डेंगू ठीक हो सकता है?

डॉ. के. सेशी किरण ने बताया कि कई लोग मानते हैं कि पपीते के पत्ते का रस, बकरी का दूध और गिलोय का काढ़ा पीने से डेंगू ठीक किया जा सकता है या प्लेटलेट काउंट बढ़ा सकता है। हालांकि ये नुस्खे आपको मामूली फायदा पहुंचा भी सकते हैं लेकिन ये घरेलू नुस्खे वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं हैं। इसलिए इन्हें कभी भी बिना डॉक्टर की देखभाल के नहीं लेना चाहिए।

क्या डेंगू जीवन में केवल एक बार ही होता है?

डॉ. के. सेशी किरण कहते हैं कि डेंगू हमें कितनी बार हो सकता है, यह भी अक्सर पूछा जाने वाला प्रश्न है। एक प्रचलित मिथक यह है कि आपको एक से अधिक बार डेंगू नहीं हो सकता है। जबकि डेंगू वायरस के चार अलग-अलग स्ट्रेन हैं। जिन्हें DEN-1, DEN-2, DEN-3 और DEN-4। एक स्ट्रेन से संक्रमण दूसरे स्ट्रेन से सुरक्षा की गारंटी नहीं हो सकता है। जबकि दूसरा संक्रमण अधिक गंभीर और संभावित रूप से पहले से अधिक जानलेवा हो सकता है।

क्या डेंगू का मच्छर केवल गंदगी में पैदा होता है?

डॉ. के. सेशी किरण के अनुसार ये विचार कि डेंगू का मच्छर केवल गंदे वातावरण में पैदा होता है इसमें कोई सच्चाई नहीं है। एडीज मच्छर स्थिर पानी में पनपते हैं, चाहे वह साफ ही क्यों न हो। यदि आपके पौधों की ट्रे, फूलदान और खुले पानी के कंटेनर, कूलर और बाल्टियों में पानी भरा हुआ रहता है, तो ये मच्छरों के पैदा होने का सबसे उपयुक्त स्थान बन जाता है। इसलिए इन सभी स्थानों का पानी नियमित रूप से बदलना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा डॉ. के शशी किरण कहती हैं कि आम मच्छरों के विपरीत, डेंगू फैलाने वाले मच्छर दिन में काटते हैं। इन मच्छरों के काटने का सबसे ज्यादा खतरा सुबह और शाम होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited