गंजा बनाकर छोड़ेगी शरीर में इस विटामिन की कमी, गुच्छे में झड़ रहे हैं बाल तो आज ही खाना शुरू करें ये चीज
Kis Vitamin Ki Kami Se Baal Jhadte Hain: शरीर में पोषण की कमी के कारण भी बाल झड़ना बहुत आम समस्या है। आपको बता दें कि कुछ ऐसे विटामिन भी हैं जिनकी लंबे समय तक कमी आपको गंजा बना सकती है। इसकी वजह से गुच्छों में बाल झड़ने लगते हैं। अगर आप भी गंभीर हेयर फॉल का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको कुछ जरूरी विटामिन की जांच जरूर करानी चाहिए। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Kis Vitamin Ki Kami Se Baal Jhadte Hain
Kis Vitamin Ki Kami Se Baal Jhadte Hain: बालों के झड़ने की समस्या लोगों में काफी देखने को मिलती है। सर्दियों में यह समस्या काफी बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान सर्द हवाओं की वजह से स्कैल्प ड्राई हो जाता है, साथ ही ज्यादातर लोग नहाते समय गर्म पानी से सिर धोते हैं, जिससे ड्राईनेस अधिक बढ़ जाती है। इससे डैंड्रफ होता है, बालों को रोम कमजोर होते हैं और लोगों के बाल झड़ने लगने लगते हैं। लेकिन बहुत से लोगों के साथ यह देखने को मिलता है कि उनके हर मौसम बाल झड़ते हैं। कुछ लोगों के बाल तो गुच्छों में झड़ते हैं।
आमतौर पर गंभीर हेयर फॉल के पीछे का कारण बालों की पर्याप्त देखभाल न करना, तेल न लगाना, हानिकारक हेयर केयर प्रोडक्ट्स, हेयर ड्रायर और प्रेसिंग का प्रयोग और कॉस्मेटिक कलर्स को माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, गंभीर हेयर फॉल शरीर में कई गंभीर स्थितियों का भी संकेत हो सकता है। आपको बता दें कि शरीर में पोषण की कमी भी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है। अगर समय रहते इसे पूरा नहीं किया जाता है तो यह व्यक्ति को गंजा बनाने में योगदान दे सकती है, साथ ही सेहत पर भी इसके गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है। यहां जानें किस विटामिन की कमी से बाल झड़ते है और कैसे करें इसे पूरा।
किस विटामिन की कमी से बाल झड़ते हैं - Which Vitamin Deficiency Causes Hair Loss In Hindi
आयरन
आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने और ऑक्सीजन के संचार में मदद करता है। इससे पूरे शरीर में पोषक तत्वों से रक्त का संचार होता है। यह बालों के रोम को पोषण प्रदान करता है और उन्हें मजबूत बनता है। जिससे हेयर फॉल कंट्रोल होता है। हरी-पत्तेदार सब्जियां, चुकंदर, अनार, गाजर, आंवला, आदि में यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
विटामिन सी
शरीर में आयरन के अवशोषण के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी है। इसके साथ-साथ यह कोलेजन और केराटिन प्रोटीन के निर्माण के लिए भी आवश्यक है, जो त्वचा और बालों स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है। खट्टे फल जैसे नींबू, संतरा, मौसमी, आंवला, अमरूद और ब्रोकली, केल आदि जैसी सब्जियों में यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
विटामिन डी
अध्ययनों में यह पाया गया है कि विटामिन डी की कमी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है। यह विटामिन बालों के रोम को स्वस्थ रखने में बहुत अहम भूमिका निभाती है। इसकी कमी से हेयर ग्रोथ साइकिल प्रभावित होती है। इसकी कमी से बाल कमजोर होते हैं और झड़ते हैं। रोज सुबह या शाम 10-15 मिनट धूप में बैठने से पर्याप्त विटामिन डी मिल जाता है। इसके अलावा, अंडे, मशरूम, फैट से भरपूर मछली जैसे सैल्मन और मेकरेल आदि डाइट में शामिल करने से भी फायदा मिलेगा।
विटामिन बी7 (बायोटिन)
विटामिन बी बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक होते हैं, खासकर विटामिन बी7। शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में विटामिन बी की अहम भूमिका होती है। बालों के रोम को हेल्दी और मजबूत बनाने में विटामिन बी7 योगदान देता है। डाइट में अंडे, नट्स, बीज और पत्तेदार साग आदि कुछ बायोटिन के अच्छे स्रोत हैं।
प्रोटीन
अगर आपकी डाइट में पर्याप्त प्रोटीन नहीं है तो इसकी कमी भी बालों को झड़ने का कारण बन सकती है। प्रोटीन संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होता है। हीमोग्लोबिन के निर्माण से लेकर बालों के लिए जरूरी केराटिन प्रोटीन तक में इसकी अहम भूमिका होती है। दूध, दही, पनीर, दाल और बीन, राजमा, छोले, अंडे, मीट, चिकन, मटन, मछली, सोया प्रोडक्ट जैसे टोफू, सोया वड़ी आदि प्रोटीन के कुछ बेहतरीन स्रोत हैं।
अगर आपके बाल भी बहुत तेजी से झड़ रहे हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह से इन विटामिन की कमी की जांच करा सकते हैं। डाइट में इनसे भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल करके आप अपना हेयर फॉल कंट्रोल कर सकते हैं। गंभीर मामलों में डॉक्टर आपको विटामिन्स के सप्लीमेंट्स लेने का सुझाव भी दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
वेट लॉस में रामबाण साबित होते हैं ये 3 जूस, पेट में जाते ही बन जाते हैं फैट कटर, महीने भर में छांट देंगे एक्स्ट्रा चर्बी
दिल के मरीज सर्दियों में पिएं ये चमत्कारी जूस, खून की नलियों में जमे कोलेस्ट्रॉल को लेगा चूस, हार्ट की मसल बनेंगी मजबूत
ब्लैक कॉफी या काली चाय, सुबह किसे पीने से आती है इंस्टेंट एनर्जी, जानें मोटापा कम करने के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद
कटोरी प्लेट छोड़ इस पत्ते पर रखकर खाएं खाना, सेहत को मिलने वाले फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में सुबह एक बार उबालें फिर दिनभर पिएं इस मसाले का पानी, वेट लॉस से मजबूत डाइजेशन, देगा ये चमत्कारी फायदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited