दिल की रानी है इस पेड़ की छाल, हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल कम करने में दवाओं को भी करती है फेल

Heart Ke Liye Arjun Ki chhal: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में दिल की बीमारियां लोगों को काफी परेशान कर रही हैं। ऐसे में एक खास पेड़ की छाल हार्ट को हेल्दी रखने के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय साबित हो सकती है। यह हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है और दिल को स्वस्थ बनाए रखती है। यहां जानें कौन सी है ये चमत्कारी छाल..

Arjun Ki Chaal Benefits For Heart In Hindi

Arjun Ki Chaal Benefits For Heart In Hindi

तस्वीर साभार : IANS

Heart Ke Liye Arjun Ki chhal: अगर आपको हाई बीपी या कोलेस्ट्रॉल की परेशानी है और आप दवाओं पर निर्भर हैं, तो अर्जुन की छाल आपके लिए नेचुरल उपाय हो सकती है। भारतीय आयुर्वेद में इसे 'दिल की रानी' कहा जाता है, क्योंकि यह दिल की सेहत का खास ख्याल रखती है। प्राचीन ग्रंथों में भी इसका जिक्र मिलता है और आज की मॉडर्न रिसर्च भी इस बात की पुष्टि कर चुकी हैं कि अर्जुन की छाल में एंटी-इस्केमिक, एंटीऑक्सिडेंट, हाइपोलिपिडेमिक और एंटीथेरोजेनिक गुण होते हैं, जो दिल को मजबूती देते हैं और उसे बीमारियों से बचाते हैं।

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए अर्जुन की छाल के फायदे - Arjun Ki Chaal Benefits For Heart In Hindi

1. ब्लड प्रेशर को रखे काबू

अगर ब्लड प्रेशर हाई रहता है, तो अर्जुन की छाल आपकी मदद कर सकती है। यह धमनियों को रिलैक्स करती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बीपी संतुलित रहता है।

2. कोलेस्ट्रॉल को करे बैलेंस

अर्जुन की छाल खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करके अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करती है। इससे दिल की धमनियों में ब्लॉकेज बनने की संभावना कम होती है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा घटता है।

3. दिल की मजबूती बढ़ाए

एक रिसर्च के अनुसार, अर्जुन की छाल हृदय की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और ब्लड फ्लो को बेहतर करती है। इससे दिल की कार्यक्षमता बढ़ती है और वह ज्यादा अच्छे से काम कर पाता है।

4. पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद

अर्जुन की छाल केवल दिल के लिए ही नहीं, बल्कि पाचन के लिए भी अच्छी मानी जाती है। यह दस्त, पेचिश और पेट की सूजन जैसी समस्याओं से राहत देती है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है।

5. ब्लड शुगर और तनाव से भी राहत

अगर आपको ब्लड शुगर की समस्या है, तो अर्जुन की छाल इसे कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट शरीर को डिटॉक्स करने और तनाव को कम करने में भी कारगर साबित होते हैं।

Input: IANS

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited