क्या मीठा खाने की वजह से होती है डायबिटीज? कब खतरनाक हो जाता है चीनी का सेवन, जानें कौन सी चीजें बढ़ाती हैं शुगर लेवल
Kya Chini Khane Se Diabetes Hota Hai - दुनिया भर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। डायबिटीज का कारण कुछ लोग लाइफस्टाइल तो कुछ लोग खानपान को समझते हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना होता है कि मीठा खाने से आपको डायबिटीज की समस्या हो सकती है। लेकिन क्या ऐसा सच में होता है कि मीठा खाना डायबिटीज का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट से...
Kya Chini Khane Se Diabetes Hota Hai
क्या है डायबिटीज? - What is Diabetes?
डायबिटीज यानी मधुमेह बीमारी तब होती है, जब आपका पैंक्रियाज इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन कम कर देता है। इसके अलावा जब आपका शरीर इंसुलिन हार्मोन का उपयोग ठीक से नहीं कर पाता है, तो आपके शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने लगता है। यह बढ़ा हुआ शुगर लेवल ही डायबिटीज का कारण बनता है। या दूसरे शब्दों में कहें, तो शरीर में बढ़ा हुआ शुगर लेवल ही डायबिटीज कहलाता है।भारत में डायबिटीज के मरीज
प्री डायबिटीज वालों को है ज्यादा खतरा
डायबिटीज और मीठे का आपस में संबंध - Relation between Sugar and Diabetes in Hindi
डॉक्टर विज्ञान मिश्रा बताते हैं कि डायबिटीज को अक्सर मीठे से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन यहां आपको यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि डायबिटीज और मीठा खाने का आपस में कोई सीधा संबंध नहीं है। केवल मीठे का सेवन करना आपको डायबिटीज का शिकार नहीं बना सकता है। जबकि डायबिटीज और विशेष रूप से टाइप-2 डायबिटीज के लिए आनुवंशिकी (जेनेटिक्स), जीवनशैली (लाइफस्टाइल) और समग्र आहार (खानपान) सहित और भी बहुत सी वजह हो सकती हैं, जो डायबिटीज कारण बनती हैं।क्यों चीनी को माना जाता है डायबिटीज का कारण?
हेल्थ एक्सपर्ट इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि ऐसे चीनी सीधे तौर पर तो डायबिटीज की वजह नहीं बनती है। लेकिन ज्यादा मीठा खाने से हमारा वजन बढ़ सकता है। जो टाइप-2 डायबिटीज की शुरुआत का कारण बनता है। मोटापा हमारे शरीर में इंसुलिन के प्रतिरोध को बढ़ाता है। क्योंकि मोटापे के कारण हमारे पैन्क्रियाज की कोशिकाएं अपना काम ठीक से नहीं कर पाती हैं। जिससे हमारे शरीर में इंसुलिन का उत्पादन प्रभावित होता है। जो हमारे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने का काम करता है। इंसुलिन हार्मोन का कम उत्पादन धीरे धीरे हमें डायबिटीज की तरफ ले जाता है।चीनी के अलावा भी ये फूड्स भी बनते हैं डायबिटीज के कारण
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो डायबिटीज के जोखिम को बढ़ाने के लिए केवल चीनी ही जिम्मेदार नहीं है। इसके अलावा भी हम रोजाना कई ऐसी चीजें खाते हैं, जो हमारे शुगर लेवल को बढ़ाकर धीरे-धीरे हमें डायबिटीज की तरफ ले जाते हैं। इसमें हाई फैट वाले फूड और कम फाइबर वाले फूड्स भी जिम्मेदार हैं। इसलिए यदि आप केवल चीनी या इससे बने फूड्स को ही डायबिटीज का एकलौता कारण मानते हैं, तो आपको स्पष्ट कर दें कि आपका खानपान और लाइफस्टाइल दोनों मिलकर डायबिटीज की वजह बनते हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
शरीर की चर्बी को मोम की तरह पिघला देंगी सुबह की ये आदतें, थुलथुली चर्बी का मिटा देंगी नामोनिशान, महीनेभर में मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट
हड्डियों को खोखली बना देगी इस विटामिन की कमी, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान - जानें इसे बढ़ाने के आसान उपाय
लटकती तोंद को महीनेभर में अंदर धंसा देगा ये जूस, बर्फ की तरह पिघलाएगा शरीर की चर्बी, मांसपेशियों में आएगी फुलावट
हाई यूरिक एसिड की वजह से बढ़ गया जोड़ों का दर्द तो पिएं ये जूस, खून में जमे Uric Acid को खींच निकालेंगे बाहर, सूजन और दर्द से देंगे राहत
World First Aid Day: क्या होता है प्राथमिक उपचार? गंभीर स्थितियों से बचाव में कैसे करता है मदद, जानें आपात स्थितियों में क्यों जरूरी है First Aid
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited