इम्यूनिटी को करना है बूस्ट तो अपनाएं ये कारगर आयुर्वेदिक उपाय, नींद की समस्या का भी होगा पक्का इलाज
आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में सेहत को नजरअंदाज करना बेहद आम बात हो गई है। हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता दिन प्रतिदिन घटती जा रही है, जिससे शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है। रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाने में आयुर्वेदिक उपाय सक्षम हैं, क्योंकि आयुर्वेद न सिर्फ शरीर को रोगों से बचाता है, बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है।

ayurvedic remedies for immunity
आयुष मंत्रालय ने कुछ सामान्य उपायों के जरिए सेहतमंद रहने का गुर सिखाया है। इसमें बताया है कि पूरे दिन शरीर के लिए पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है। पानी न सिर्फ प्यास बुझाता है, बल्कि शरीर से विषैले तत्व भी बाहर निकालता है। यह पाचन को बेहतर करता है, त्वचा को साफ रखता है और ऊर्जा बनाए रखता है। दिनभर थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें, ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे और आप स्वस्थ महसूस करें। हर दिन कम से कम 30 मिनट योग, प्राणायाम और ध्यान करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे शरीर मजबूत बनता है, मन शांत रहता है और तनाव भी कम होता है। योग से लचीलापन बढ़ता है, प्राणायाम से सांसों का नियंत्रण बेहतर होता है और ध्यान से एकाग्रता बढ़ती है। यह सब मिलकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
खाने में हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन जैसे मसालों का इस्तेमाल करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये मसाले न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत भी बढ़ाते हैं। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और लहसुन इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें - मानसून के दिनों में क्यों बढ़ जाती हैं स्किन से जुड़ी समस्याएं? जल्द राहत दिलाएंगे ये 4 घरेलू उपाय
आयुर्वेदिक उपायों में आयुष मंत्रालय की सलाह है कि हर सुबह एक चम्मच च्यवनप्राश जरूर लें, लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो शुगर-फ्री वाला विकल्प चुनना न भूलें। दिन में एक-दो बार तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखी अदरक और मुनक्का वाला हर्बल काढ़ा बनाएं, और चाहें तो इसमें थोड़ा सा गुड़ या नींबू का रस डालकर स्वाद भी बढ़ा सकते हैं। रात को सोने से पहले हल्दी वाला गर्म दूध पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह शरीर को आराम देता है, नींद को बेहतर बनाता है और अंदरूनी ताकत बढ़ाता है।
इसके अलावा भी कु आसान देसी उपाय हैं, जैसे हर सुबह-शाम तिल या नारियल के तेल या घी की कुछ बूंदें नाक के दोनों छिद्रों में डालनी चाहिए। इससे नाक की सफाई होती है और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से बचाव होता है। इसके अलावा, एक चम्मच नारियल या तिल का तेल मुंह में भरकर दो-तीन मिनट घुमाएं और फिर थूक दें और गर्म पानी से कुल्ला करें। इस प्रक्रिया को 'ऑयल पुलिंग' कहते हैं। इससे मुंह साफ रहता है, दांत मजबूत होते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसे रोजाना करना सेहत के लिए बहुत लाभकारी है। गले में खराश हो तो पुदीने या अजवाइन वाला पानी गर्म करके उसकी भाप लें। इन आयुर्वेदिक उपायों को नियमित रूप से अपनाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को प्राकृतिक रूप से बढ़ाया जा सकता है।
इनपुट - आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद भद्रासन, एक-दो नहीं सेहत की कई समस्याओं को करता है जड़ से ठीक

PCOS से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें डाइट और लाइफस्टाइल टिप्स, कुछ ही दिनों में फिट होगी सेहत

नसों की इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, जानें क्या है ये रोग, जिसके लिए व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

क्या है डिजिटल डिटॉक्स? जानें मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए कितना कारगर है ये तरीका

तेजी से करना है वेट लॉस तो Morning Walk करते समय रखें इन 4 बातों का ख्याल, रफ्तार से पिघलेगी शरीर की चर्बी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited