सेहत के लिए देसी हेल्थ टॉनिक है यह खास सिरका, मोटापा घटाने से शुगर कंट्रोल, एक झटके में दिलता है इन समस्याों से छुटकारा

Apple Cider Vinegar Ke Fayde: हम में से ज्यादातर लोगों के लिए किचन में एक खास मौजूद है, जो एक नेचुरल हेल्थ टॉनिक है और शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करता है। अगर इसे सही तरीके से और संतुलित मात्रा में लिया जाए, तो यह आपकी सेहत में चमत्कारी बदलाव ला सकता है। यहां जानें इस चमत्कारी सिरके के बारे में सबकुछ...

Apple Cider Vinegar Ke Fayde

Apple Cider Vinegar Ke Fayde

Apple Cider Vinegar Ke Fayde: अगर आप सेहतमंद रहने का आसान और असरदार तरीका ढूंढ रहे हैं, तो सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) आपके लिए किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं है। यह न सिर्फ वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि ब्लड शुगर को कंट्रोल करने, दिल को स्वस्थ रखने और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में भी कारगर है।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत पर उतना ध्यान नहीं दे पाते, जिससे मोटापा, डायबिटीज, एसिडिटी और दिल से जुड़ी समस्याएं आम होती जा रही हैं। ऐसे में सेब का सिरका एक प्राकृतिक उपाय के रूप में काम करता है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी सेहत को सुधार सकता है। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना बेहद आसान है और इसके फायदे भी अनगिनत हैं। तो चलिए, जानते हैं कि यह जादुई सिरका आपके शरीर के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है।

स्वस्थ शरीर के लिए एप्पल साइडर विनेगर के फायदे - Health Benefits Of Apple Cider Vinegar In Hindi

वजन घटाने में मददगार

अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी भी उपाय से फायदा नहीं मिल रहा, तो सेब का सिरका जरूर आजमाएं। इसमें मौजूद एसिटिक एसिड आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे शरीर में जमा चर्बी तेजी से कम होती है। इसके अलावा, यह भूख को नियंत्रित करता है, जिससे बार-बार खाने की आदत कम होती है और वजन घटाने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। इसे रोज़ सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

ब्लड शुगर कंट्रोल करने में कारगर

डायबिटीज के मरीजों के लिए सेब का सिरका बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। यह शरीर में इंसुलिन की कार्यक्षमता को बढ़ाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल संतुलित रहता है। खासकर, भोजन के बाद ब्लड शुगर तेजी से न बढ़े, इसके लिए सेब का सिरका काफी मदद करता है। अगर इसे रात को सोने से पहले या खाने के बाद गुनगुने पानी के साथ लिया जाए, तो इसका असर और भी बेहतर हो सकता है। हालांकि, अगर आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं, तो इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

दिल को बनाए सेहतमंद

आजकल हार्ट से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, जिसकी एक बड़ी वजह है खराब लाइफस्टाइल और असंतुलित खान-पान। सेब का सिरका हृदय स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है, क्योंकि यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाता है। इससे धमनियों में रुकावट नहीं आती और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है। इसके अलावा, यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी मदद करता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

पाचन को बनाए बेहतर

अगर आपको अक्सर अपच, एसिडिटी या गैस की समस्या होती है, तो सेब का सिरका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स और एसिटिक एसिड पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करते हैं। यह शरीर में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है, जिससे पेट संबंधी समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। इसे खाने से पहले गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से पाचन में सुधार आता है और पेट से जुड़ी दिक्कतों से राहत मिलती है।

शरीर को करे डिटॉक्स

हम जो भी खाते-पीते हैं, उसमें कई हानिकारक तत्व होते हैं, जो शरीर में धीरे-धीरे जमा हो जाते हैं और कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं। सेब का सिरका शरीर को अंदर से साफ करने में मदद करता है और लिवर को डिटॉक्स करता है। इससे टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं और शरीर अधिक ऊर्जावान महसूस करता है। यह न सिर्फ शरीर के लिए, बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। अगर इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाए, तो त्वचा पर निखार आता है और मुंहासे जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

सेवन में बरतें सावधानी

सेब का सिरका भले ही सेहत के लिए फायदेमंद हो, लेकिन इसे सही तरीके से लेना जरूरी है। इसे कभी भी सीधा न पिएं, क्योंकि इसमें एसिड की मात्रा अधिक होती है, जो पेट में जलन या एसिडिटी बढ़ा सकती है। इसे हमेशा पानी में मिलाकर ही पिएं और दिन में 1-2 चम्मच से ज्यादा न लें। ज्यादा मात्रा में लेने से दांतों की एनामेल को भी नुकसान पहुंच सकता है। अगर आप पहले से किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, तो इसे अपनी डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited