क्यों मचा है लॉस एंजिल्स में संग्राम, ट्रंप की किस मुहिम से भड़के लोग, अब तक क्या-क्या हुआ?

दरअसल, ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को निकालने की मुहिम चला रखी है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि लॉस एंजिल्स को अवैध प्रवासियों से मुक्त कराया जाएगा। इसी मुहिम के तहत लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड भेजे गए हैं।

Los angles violence

लॉस एंजिल्स में हिंसा का दौर

Why Los Angeles Is On Fire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक आदेश पर इन दिनो लॉस एंजिल्स में संग्राम मचा हुआ है। हालात इस कदर खराब हुए कि प्रदर्शनकारी पुलिस और सार्वजनिक संपत्ति को निशाना बना रहे हैं। इन्होंने यहां कई वाहनों-दुकानों को फूंक दिया है और हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में हालात को काबू करने के लिए 2000 नेशनल गार्ड्स भेजे हैं। यह पहला मौका है, जब किसी राज्य की नेशनल गार्ड को गवर्नर की अनुमति के बिना भेजा गया। आखिर क्या है ये पूरा मामला समझने की कोशिश करते हैं।

ट्रंप की किस मुहिम से बढ़ा तनाव?

दरअसल, ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को निकालने की मुहिम चला रखी है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि लॉस एंजिल्स को अवैध प्रवासियों से मुक्त कराया जाएगा। इसी मुहिम के तहत लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड भेजे गए हैं। इसी को लेकर स्थानीय लोगों और नेशनल गार्ड के बीच संघर्ष बढ़ रहा है। लॉस एंजिलिस में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने आव्रजन नियमों के उल्लंघन को लेकर शुक्रवार को 44 लोगों को गिरफ्तार किया जिसके बाद से प्रदर्शन हो रहे हैं। खास बात ये है कि कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम और लॉस एंजिल्स की मेयर कैरेन बैस ने ट्रंप के नेशनल गार्ड्स भेजने के फैसले का विरोध किया है। लेकिन ट्रंप अपनी मुहिम से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। ट्रंप ने कहा है कि नेशनल गार्ड की तैनाती इसलिए जरूरी है क्योंकि न्यूजॉम और अन्य डेमोक्रेट आव्रजन एजेंटों को निशाना बनाकर किए जा रहे इन प्रदर्शनों को रोक पाने में विफल रहे हैं।

ICE से क्यों नाराजगी?

लॉस एंजिल्स में यूएस इमिग्रेशन और कस्टम्स इनफोर्समेंट (ICE) की तरफ से कई जगहों पर छापे मारे गए। इसने लोगों को और भड़का दिया जिससे हिंसा फैल गई और हालात तनावपूर्ण हो गए। लोगों ने नारेबाजी की और ICE को लॉस एंजिल्स से बाहर फेंकने की कसम खाई। प्रदर्शनकारियों के हाथ में मेक्सिकन झंडे भी थे। प्रदर्शनकारियों ने एक स्ट्रिप मॉल में आग लगाई और कई दुकानों पर तोड़फोड़ के साथ कई सरकारी इमारतों और गाड़ियों पर स्प्रे पेंट से नारे लिखे। प्रदर्शनकारियों ने मेक्सिको का झंडा लेकर ‘आईसीई लॉस एंजिल्स से बाहर जाओ’ जैसे नारे भी लगाए।

नेशनल गार्ड के जवानों की असाधारण तैनाती

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड के जवानों की असाधारण तैनाती को लेकर तनाव लगातार बढ़ रहा है। रविवार को हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और, उन्होंने एक प्रमुख राजमार्ग पर जाम लगा दिया और स्वचालित गाड़ियों में आगजनी की। सुरक्षाबलों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और रबर की गोलियां चलाईं। इस दौरान पुलिसकर्मियों को घोड़ों पर सवार होकर सड़कों पर गश्त करते देखा गया और शील्ड पहने कुछ पुलिसकर्मी संघीय केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात सैन्य जवानों के पीछे खड़े देखे गए। सैन्य जवानों को उस हिरासत केंद्र की सुरक्षा में भी तैनात किया गया है जहां हाल के दिनों में कुछ अप्रवासियों को ले जाया गया था।

हाईवे 101 ब्लॉक किया

पुलिस ने प्रदर्शन को गैरकानूनी सभा घोषित किया और शाम होते-होते कई प्रदर्शनकारी लौटने लगे लेकिन मौके पर डटे प्रदर्शनकारियों ने पास के एक पार्क से कुर्सियां लाकर एक अस्थायी अवरोधक बना दिया और दूसरी तरफ खड़े पुलिसकर्मियों पर सामान फेंकना शुरू कर दिया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग 101 अवरुद्ध कर पुलिस पर पथराव किया और उनकी तरफ पटाखे फेंके, जिसके बाद खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को एक पुल के नीचे छिपना पड़ा। आव्रजन नियमों के उल्लंघन पर ट्रंप की कार्रवाई के खिलाफ पिछले तीन दिन से प्रदर्शन किया जा रहा है। सेना के 300 जवानों की तैनाती के बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए भीड़ नियंत्रण हथियारों का इस्तेमाल किया। इसके बाद प्रदर्शकारियों ने राजमार्ग 101 पर यातायात जाम कर दिया, लेकिन बाद में कैलिफोर्निया हाईवे पैट्रोल के अधिकारियों ने उन्हें सड़क से हटा दिया, लेकिन दक्षिण की ओर जाने वाली लेन पर यातायात अब भी बंद है। पास में, कम से कम चार स्वचालित कारों में आग लगा दी गई, जिससे आसमान में धुएं का गुबार देखा गया और इलेक्ट्रिक वाहनों के जलने के साथ ही बीच-बीच में विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी। पुलिस ने शाम तक लॉस एंजिलिस के कई ब्लॉक को बंद करते हुए गैरकानूनी तौर पर इकट्ठा होने के खिलाफ आदेश जारी कर दिया। शाम तक हर कुछ सेकंड में फ्लैश बैंग की आवाजे गूंजती रहीं। फ्लैश बैंग एक तरह का ग्रेनेड है जिसमें से तेज रोशनी निकलती है और तेज धमाका होता है।

झुकने को तैयार नहीं ट्रंप

उधर, एफबीआई ने संदिग्धों की पहचान, गिरफ्तारी और सजा दिलाने में मदद के लिए सूचना देने वाले को 50,000 डॉलर तक का इनाम देने का ऐलान किया है। सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, लॉस एंजिल्स पर अवैध विदेशियों और अपराधियों ने आक्रमण करके कब्जा कर लिया है। अब हिंसक, विद्रोही भीड़ हमारे फेडरल एजेंट्स पर हमला कर रही है और हमारे निर्वासन अभियानों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये अराजक दंगे हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं। मैं होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम, रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को सभी अन्य संबंधित विभागों और एजेंसियों के साथ समन्वय करके लॉस एंजिल्स को प्रवासी आक्रमण से मुक्त करने और इन प्रवासी दंगों को समाप्त करने के लिए जरूरी सभी कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूं। शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी। अवैध लोगों को निष्कासित किया जाएगा और लॉस एंजिल्स को मुक्त किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited