Bade Miyan Chote Miyan को मिला YRF का साथ, ओवरसीज में मिलेगी जबरदस्त ओपनिंग
Bade Miyan Chote Miyan Latets News: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की हालिया रिलीज मूवी बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म बड़े मियां छोटे मिया बिग बजट मूवी है, जिस कारण मेकर्स इसे बिग रिलीज दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के चलते बड़े मियां छोटे मियां के ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी यशराज बैनर को दी गई है।
Bade Miyan Chote Miyan
Bade Miyan Chote Miyan Latets News: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बिग बजट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज को अब केवल डेढ़ महीना रह गया है। फिल्म के मेकर्स इसे जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं ताकि ये बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग ले। फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है, जो मेगा एक्शन एंटरटेनर्स के लिए जाने जाते हैं। जहां एक तरफ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को प्रमोट करने में लगे हुए हैं, वहीं इसके मेकर्स इसे बिग रिलीज दिलाने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के मेकर्स ने इसे ओवरसीज में बिगेस्ट रिलीज दिलाने के लिए यशराज बैनर के साथ हाथ मिलाया है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को जानकारी दी है कि, 'यशराज बैनर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) को ओवरसीज मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करेगा। जैकी भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट ने पहली दफा यशराज बैनर के साथ हाथ मिलाया है। जैकी भगनानी और उनके पिता वासु भगनानी काफी खुश हैं कि आदित्य चोपड़ा उनकी मूवी के साथ जुड़े हैं। भगनानी कैंप को पूरा भरोसा है कि यशराज बैनर की वजह से उन्हें विदेशों में अच्छी-खासी स्क्रीन्स मिलेंगी।'
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है कि, 'ईद के लिए बड़े मियां छोटे मियां परफेक्ट मूवी है। ईद के मौके पर मिडिल ईस्ट, यूएसए, यूके, कनाडा और न्यूजीलैंड के लोग बॉलीवुड फिल्में एन्जॉय करते हैं। यशराज बैनर के जुड़ने की वजह से बड़े मियां छोटे मियां के पास पूरा चांस है कि ये ओवरसीज में अच्छी कमाई दर्ज कराए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
SS Rajamouli के साथ जमकर थिरकी उनकी पत्नी Rama, वीडियो देख फैंस ने कहा-'कॉन्फिडेंस तो देखो...'
Kangana Ranaut ने की 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन की तारीफ, कहा-'बॉलीवुड में कौन-सा एक्टर ऐसे रोल करेगा?
Vijay Khare Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक विजय खरे का हुआ निधन, सुबह 4 बजे ली आखिरी सांस
Govinda को देखकर दौड़ी-दौड़ी आई Sushmita Sen, ची ची को गले लगाकर पूछा चोट का हाल
Baby John: सलमान खान के धमाकेदार रोल पर बोले वरुण धवन, कहा- 'भाईजान का ये अवतार नहीं देखा...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited