वेब सीरीज

'हमारा मकसद किसी का...' समीर वानखेड़े के केस करने के बाद बोले आर्यन खान

Aryan Khan Interview: सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों को ये सीरीज ज्यादा पसंद नहीं आई है। इसे देखने के बाद समीर वानखेड़े ने 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' और 'नेटफ्लिक्स' के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले पर अब आर्यन खान ने चुप्पी तोड़ दी है।

aryan khan

pic credit- aryan khan instagram

Aryan Khan Interview: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है। हाल ही में एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया गया कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कथित रूप से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया गया है। समीर वानखेड़े ने 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' और 'नेटफ्लिक्स' के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। इस विषय पर अब आर्यन खान ने चुप्पी तोड़ दी है।

आर्यन खान ने कही ये बात

आर्यन खान ने वैरायटी को दिए इंटरव्यू में बताया है कि बैड्स में किसी का मजाक नहीं उड़ाया गया है। उन्होंने कहा, 'हम ह्यूमर दिखाना चाहते थे, लेकिन कहीं भी किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे। मुझे लगता है कि हमने इस सीमा को ठीक से बनाए रखा। हमने खुद ही कुछ नियम तय किए, क्योंकि जब आप इंडस्ट्री के बारे में कुछ बनाते हैं और खुद उसका हिस्सा होते हैं, तो सम्मान रखना बहुत जरूरी है। मेरे लिए कॉमेडी की सबसे जरूरी बात यह है कि लोग पहले खुद पर मजाक सह सकें। पहले खुद पर हंसो, फिर प्यार बांटो। लोग बहुत अच्छे से इस मजाक में शामिल हुए। हमने भी कोशिश की कि मजाक में कोई अपमान न हो, सिर्फ खुद को हल्का-फुल्का मजाक बनाया जाए। आर्यन ने साफ किया कि यह सीरीज काल्पनिक है, लेकिन कुछ सीन असल जिंदगी से प्रेरित हैं। हमने स्क्रीन के लिए चीजों को थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया, लेकिन कुछ सीन हकीकत से प्रेरित हैं। कुछ चीजों को बढ़ाया गया है। यह कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं है।'

बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्टार कास्ट

बताते चलें कि आर्यन खान की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की मुख्य कलाकारों में बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, राघव जुयाल और मोना सिंह शामिल हैं। इस सीरीज में मनोज पाहवा, गौतमी कपूर, आन्या सिंह और मनीष चौधरी जैसे कई अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा, इसमें कई बॉलीवुड सितारों के कैमियो भी हैं, जिनमें सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

कुमार सरस
कुमार सरस Author

मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ... और देखें

End of Article