रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ दर्ज हुई FIR, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बोले 'सख्त एक्शन लिया जाएगा...'
जाने-माने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया गेस्ट के रूप में पहुंचे थे, जहां उन्होंने विवादित बयान देकर बड़ी मुसीबत मोल ले ली है। रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर लगातार विवाद हो रहा है, जिस कारण मुंबई पुलिस की हरकत में आ गई है। मुंबई पुलिस ने लोगों का गुस्सा देखकर रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।

FIR on Ranveer
कॉमेडियन समय रैना का विवादित कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट समय-समय पर विवादों में फंसता रहता है। अक्सर लोग इस शो पर बोले जाने वाले विवादित बयानों पर गुस्सा जाहिर करते रहते हैं लेकिन कहीं न कहीं शो के मेकर्स को इस गुस्से से फायदा ही मिल रहा था लेकिन बीते एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा बोली गई बात लोगों के गले नहीं उतर रही है और वो लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों के गुस्से को देखते हुए मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है और उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा समेत शो के ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस ने लोगों को भरोसा जताया है कि वो इन लोगों के खिलाफ जरूरी कदम उठाएगी ताकि इस तरह की गलतियां भविष्य में न हो।
एएनआई ने ट्वीट करके लोगों को बताया है, 'यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र वूमेन कमीशन के पास दर्ज कराई गई है।'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद की जानकारी है। महाराष्ट्र सीएम ने लोगों को भरोसा जताया है कि जल्द ही रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना समेत उन सभी पर एक्शन लिया जाएगा, जिन लोगों ने फ्री स्पीच का गलत यूज किया है। महाराष्ट्र सीएम के दिलासे के बाद लोगों का गुस्सा थोड़ा काबू में आया है लेकिन इंटरनेट पर लगातार लोग गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट कर रहे हैं।
रणवीर अल्लाहबादिया के बयान में ऐसा क्या विवादित है?
अगर आपको अब तक नहीं पता है कि रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर क्या कहा है तो बता दें कि रणवीर ने एक प्रतिभागी से पूछा था कि अगर उसे च्वाइस दी जाए कि 'वो जिंदगीभर माता-पिता को सेक्स करते देखना चाहेगा या फिर एक बार उन्हें S** करते हुए ज्वाइन करेगा और फिर कभी उसे ऐसा कुछ नहीं देखना पड़ेगा' तो वो क्या चुनेगा? रणवीर के इसी बयान पर विवाद हो रहा है और सभी उनकी मानसिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

हिना खान के शरीर पर कीमोथेरपी ने छोड़ दिए ऐसे निशान, अब फैंस को सताई ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस की चिंता

War 2: थिएटर्स में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, अनोखे अंदाज में बताई फिल्म की रिलीज डेट

गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी की दीवानी हुई फराह खान, जल्द बना सकती हैं कहानी पर फिल्म

सुपरहिट एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं समांथा रुथ प्रभु, खास अंदाज में पहली फिल्म का किया ऐलान

प्रेग्नेंसी में दूध सा निखर आया कियारा आडवाणी का चेहरा, संडे की दिन ऐसे फरमा रही है आराम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited