Bigg Boss में जाकर पछतावे में डूबी Usha Nadkarni, कहा 'दिमाग में कीड़ा लग जाता है और...'
Usha Nadkarni Calls Bigg Boss Participation Regret: टीवी एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने बिग बॉस मराठी सीजन 1 में हिस्सा लिया था। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बिग बॉस में हिस्सा लेना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। सिर्फ यही नहीं उषा ने बताया कि घर में रहकर उनके दिमाग पर कितना असर पड़ा था।

Usha Nadkarni Calls Bigg Boss Participation Regret
Usha Nadkarni Calls Bigg Boss Participation Regret: रियलिटी शो 'बिग बॉस' विवादों के चलते लोगों का पसंदीदा शो में से एक है। हिन्दी के बाद शो मराठी, तेलगु और तमिल इंडस्ट्री के कलाकारों के लिए भी शुरू हुआ। इस बीच सीरियल पवित्रा रिश्ता फेम एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। हिन्दी और मराठी टीवी शोज में उषा कई सालों से काम कर रही है। इसी के साथ एक्ट्रेस 'बिग बॉस मराठी सीजन 1' में नजर आई थी। हालांकि अब एक्ट्रेस को लगता है कि बिग बॉस में हिस्सा लेना उनकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक है।
उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) कहती हैं 'बिग बॉस के वो 77 दिन, पागल हो गई थी। भेजे में कीड़े लगते हैं वहां। अन्य लोगों के लगते हैं कि नहीं मालूम पर मेरे भेजे में कीड़े लगे थे। शो खत्म होने के बाद घर के दरवाजे पर खड़े होकर मैं भाई से पूछा कि क्या घर का हाल छोटा हो गया है? जवाब देते हुए मेरे भाई ने कहा 'ये तुझे छोटा लगेगा ही क्यूंकी तू एक बड़े से घर में रहकर आई है।' उषा ने ये भी खुलासा किया कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वो कई चीजें भूल गई जैसे मोबाइल नंबर और आदि।
बिग बॉस के बाद हाल ही में उषा नाडकर्णी कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में नजर आई थी जिसके विनर गौरव खन्ना रहे। एक्ट्रेस ने अपने कुकिंग स्किल्स से सभी को कफी इंप्रेस भी किया था। उषा मराठी और हिन्दी टीवी इंडस्ट्री की सबसे पुरानी एक्ट्रेस हैं। साल 1947 में उषा का जन्म हुआ था और आज उनकी उम्र 78 साल है। सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में विलेन सास का किरदार निभाकर उषा ने घर -घर पहचान बनाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Sapna Choudhary Biopic: इस साल नहीं रिलीज होगी 'मैडम सपना', सपना चौधरी ने खुद बताया आगे बढ़ गई है रिलीज डेट

'शैतान 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे अजय देवगन, इस साल फ्लोर पर आएगी फिल्म

Jolly LLB 3: अरशद वारसी और अक्षय कुमार को कोर्ट में लड़ते देखेंगे फैंस, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी

Hera Pheri 3: परेश रावल की वापसी पर अक्षय कुमार ने दिखाई उम्मीद की किरण, कानूनी कार्यवाही पर बोलें एक्टर

पाइरेसी लीक होने से सलमान खान की 'सिकंदर' को हुआ 91 करोड़ रुपये का नुकसान, अब निर्माता फाइल करेंगे इन्शुरन्स क्लेम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited