तुनिषा शर्मा के वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बढ़ने वाली हैं शीजान खान की मुश्किलें!

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) का मुख्य आरोपी शीजान खान जेल में बंद है। आज तुनिषा शर्मा केस की सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने कल की डेट दी है। तुनिषा के वकील ने दावा करते हुए कहा कि हम जल्द ही सभी आरोपों को सही साबित करेंगे। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

tunisha sharma and sheezan khan

tunisha sharma and sheezan khan (credit pic: instagram)

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसासइड केस मामले में नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने तुनिषा केस के मुख्य आरोप शीजान खान (Sheezan Khan) के खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट दर्ज की। इस मामल में शीजान खान को अभी तक जमानत नहीं मिली है। आज कोर्ट में तुनिषा के मामले में सुनवाई होनी थी। लेकिन कोर्ट ने अब कल की डेट दी है। इस मामले में शीजान के वकील कुछ भी कहने से बचते नजर आए। एक्टर के वकील ने बस इतना कहा कि सच की जीत होगी। सभी आरोप झूठे साबित होंगे। वहीं, तुनिषा शर्मा के वकील ने इशारा करते हुए कहा कि 500 पेज की चार्जशीट में कुछ ऐसे चैट्स और मैसेज हैं, जिससे ये साबित हो जाएगा कि एक्ट्रेस की मां ने जो भी आरोप लगाए है। वो सभी सच है।

तुनिषा के वकील ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि जमानत याचिका को अगले 2 हफ्ते में सुना जाए। मीडिया ने पूछा कि जमानत मिलने में इतनी देरी क्यों हो रही है। इसके जवाब में एक्ट्रेस के वकील ने कहा कि ये तो आप उनसे पूछिए क्यों जमानत नहीं मिल रही है। तुनिषा के वकील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 महीने से जेल में बंद है शीजान खान

शीजान खान पिछले 2 साल से जेल में बंद हैं। एक्टर पर अपनी गर्लफ्रेंड और को- स्टार तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर, 2022 को अपने शो अलीबाबा: दास्तान ए काबुल के सेट पर फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मौत से फैंस हैरान हो गए थे। एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर आरोप लगाया था कि ब्रेकअप की वजह से तुनिषा डिप्रेशन में थीं। शीजान ने उसे धोखा दिया है। इतना ही नहीं तुनिषा की मां ने शीजान पर लव जिहाद का भी आरोप लगाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited