Image Source: Sumbul/ Saas Bahu Aur Sazish Insagram
Sumbul Touqeer Khan Fell ill On Set: टीवी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहता है। अपनी एक्टिंग से सुंबुल ने लोगों को दीवाना बनाने में कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया। अभी इस समय एक्ट्रेस सुंबुल सीरियल 'इत्ती सी बात' में नजर आ रही है। ये शो अपना ज्यादा बज नहीं बना पा रहा लेकिन सुंबुल के फैंस इसका एक भी एपिसोड मिस नहीं करते। अभी हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया जिसमें सुंबुल तौकीर खान की तबीयत शूटिंग करते हुए बिगड़ गई। टाइम्स नाउ नवभारत कि इस रिपोर्ट में देखिए वीडियो।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler 6 October: मौत के कुएं में जा गिरी गीतांजली, कियारा को दोबारा हुआ अभीर से प्यार
'सास बहू और साजिश' के इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड हुआ जिसमें सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) बेहोश होती हुई नजर आईं। तबीयत इतनी बिगड़ गई कि सुंबुल अपने पैरों पर भी खड़ी नहीं हो पा रही हैं। ये वीडियो सीरियल 'इत्ती सी खुशी' (Itti Si Khushi) के सेट से सामने आया है जिसमें सुंबुल लीड रोल में नजर आ रही हैं। को एक्टर रजत वर्मा सुंबुल को संभालते दिखे और अन्य क्रू मेंबर भी उनके लिए चिंतित दिखाई दिए। बार-बार सुंबुल कहती हुई दिखाई दी कि सब छोड़ दें। दरअसल शूटिंग करते वक्त सुंबुल का ब्लड प्रेशर दोन चला गया और उन्हे आखों के आगे ब्लैक आउट होने लगा। हालांकि उन्हे बाद में डॉक्टर्स ने अटेन्ड किया। इस वीडियो को देखने के बाद सुंबुल के फैंस एक्ट्रेस के लिए चिंतित हो गए। फैंस ने सुंबुल के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी। इंटरनेट पर सुंबुल का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस लिंक पर देखें वीडियो: https://www.instagram.com/reel/DPdMJCQDCmi/?utm_source=ig_web_copy_link
बात करें सीरियल 'इत्ती सी खुशी' कि तो इसमें अन्विता एक लड़की जिसकी माँ का निधन हो जाता है। घर, परिवार और छोटे भाई-बहनों की पूरी जिम्मेदारी अब अन्विता पर है। अन्विता की जिंदगी में परेशानी खड़ी करने वाले उनके पिता है जिसे शराब की लत है। इस शो में वरुण बड़ोला, सुंबुल और रजत वर्मा नजर आ रहे हैं। सुंबुल और रजत की जोड़ी को प्यार भी जनता की तरफ से मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।