टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 6 October: मौत के कुएं में जा गिरी गीतांजली, कियारा को दोबारा हुआ अभीर से प्यार

YRKKH Spoiler 6 October: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज गीतांजली की मौत हो जाएगी तो अरमान और अभिरा को बड़ा झटका लगेगा। दूसरी तरफ धीरे कियारा फिर एक बार अभीर के प्यार में पड़ गई है।

yrkkh spoiler

Image Source: Jio Hotstar

YRKKH Spoiler 6 October: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 6 अक्टूबर एपिसोड कि शुरुआत अभिरा और मायरा से होगी जो खाई की छोर पर अटकी गाड़ी में फंसे हुए हैं। अभिरा अपने से पहले मायरा की जान बचाती है। जैसे ही गाड़ी खाई में गिरने वाली होगी को अरमान अभिरा को बचाने के लिए उसमें घुस जाएगा। अभिरा अरमान को बाहर जाने को कहेगी क्यूंकी मायरा के लिए एक का होना जरूरी है। दूर खड़ी मायरा भगवान से दुआ कर रही होगी कि उसके माता-पिता बच जाएं। अभिरा गाड़ी से बाहर आने के लिए मना करेगी लेकिन अरमान उसे मायरा का वास्ता देते हुए कहेगा कि उसे जीना होगा क्यूंकी उसकी बेटी माँ के बिना ही रह सकती। अरमान की बात समझ अभिरा और वो सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकल आएंगे। पोद्दार हाउस में मनीषा कियारा को अभीर से दूर रहने की हिदायत देगी। हालांकि काजल मनीषा से कहेगी कि अभीर के चलते कियारा नशे से दूर हो रही है। जैसा कि आपको मालूम है कियारा अब अभीर की पर्सनल असिस्टेंट बन चुकी है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि कहानी में आगे हादसे के बाद अरमान और अभिरा के दूजे को कसकर गले लगा लेंगे। अभिरा अरमान को बताएगी कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि गीतांजली की सोची समझी चाल थी। ये सुन अरमान गुस्से में आग बबूला हो जाएगा। वहीं पोद्दार हाउस में तान्या पतली होने के चक्कर में खाना त्याग देती है। तभी कृष आकार अपनी पत्नी की बॉडी शेमिंग करते हुए कहेगा कि तान्या कभी पतली नहीं हो सकती। ये सुन मनीषा और काजल कृष को खरी खोटी सुनाएंगे। कियारा अलमिराह के उपर से अभीर का गिटार उतार रही होगी कि तभी कुर्सी से पैर फिसल जाएगा। कियारा सीधा अभीर के बाहों में गिर जाएगी। धीरे-धीरे कियारा को दोबारा से अपने एक्स पति से प्यार हो रहा है।

सीरियल में ट्विस्ट तब आएगा जब अभिरा और अरमान रिज़ॉर्ट के बाहर एम्बुलेंस और मेन हॉल में एक लाश देखेंगे। दरअसल गीतांजली की मौत हो चुकी है। गीतांजली जब चलती गाड़ी से कूद गई थी तो उसका सिर पत्थर पर जा लगा था। कावेरी गीतांजली की मौत को भगवान की सजा का नाम देगी। गीतांजली की मौत से अरमान सदमे में डूब जाएगा तो अभिरा खुद को संभाल नहीं पाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा
खुशबू डोगरा Author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ... और देखें

End of Article