Laughter Chefs 2: Mannara Chopra ने बनाए ऐसे लड्डू की भारती ने जोड़ लिए हाथ, एल्विश भी नहीं रोक पाए हंसी
Laughter Chef 2 Promo: रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की कुकिंग स्किल्स देख सभी हक्के बक्के रह गए हैं। शिवरात्रि का प्रशाद बनाने के लिए मन्नारा चोपड़ा ने एक नई तिगडम लगाई जिसका खूब मजाक बनाया गया।

Laughter Chef 2 Promo
Laughter Chef 2 Promo: कलर्स टीवी का मजेदार कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' इन दिनों लोगों के दिलों दिमाग पर राज कर रहा है। भरपूर एंटेरटेंमेंट के चलते शो टीआरपी लिस्ट में भी गदर काट रहा है। हर दिन शो में नए नए चैलेंज से टीवी स्टार्स को गुजरना पड़ता है। मेकर्स भी दर्शकों को शो से बांधे रखने के लिए तिगडम लगाते हैं। इस बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया जो शिवरात्रि स्पेशल होगा। शो के दौरान मन्नारा चोपड़ा ने लड्डू के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
टीवी दुनिया का मसालेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) कि प्रोमो की शुरुआत होस्ट भारती सिंह से होती है जो शिवरात्रि स्पेशल एपिसोड का एलान करती है। शेफ हरपाल सिंह सोखी सभी टीवी सितारों को शिवरात्रि के प्रशाद में लड्डू बनाने का टास्क देते हैं। हर कोई अपने अपने किचन एरिया में जाकर लड्डू बनाने लगते हैं। होस्ट भारती सिंह का ध्यान मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopda) ने खींचा जब एक्ट्रेस ने लड्डू के लिए बूंदी को पानी में डाल देंगी। मन्नारा भारती से कहती हैं कि ऐसा करने से उनका लड्डू सॉफ्ट बनेगा। यह देख भारती मन्नारा के आगे हाथ जोड़कर किचन से दूर रहने की सलाह देती है।
प्रोमो में आगे मन्नारा चोपड़ा की हरकत देख एल्विश यादव भी हंसी नहीं रोक पाए और हार को एक तरफा बताया। ये प्रोमो देख मन्नारा चोपड़ा का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है। लाफ्टर शेफ में इस बार रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, मन्नारा चोपड़ा अबदु रोजिक, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल नजर आ रहे हैं। लाफ्टर शेफ सीजन 2 की टीआरपी सोनी टीवी के शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' को टक्कर दे रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

हिना खान के शरीर पर कीमोथेरपी ने छोड़ दिए ऐसे निशान, अब फैंस को सताई ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस की चिंता

War 2: थिएटर्स में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, अनोखे अंदाज में बताई फिल्म की रिलीज डेट

गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी की दीवानी हुई फराह खान, जल्द बना सकती हैं कहानी पर फिल्म

सुपरहिट एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं समांथा रुथ प्रभु, खास अंदाज में पहली फिल्म का किया ऐलान

प्रेग्नेंसी में दूध सा निखर आया कियारा आडवाणी का चेहरा, संडे की दिन ऐसे फरमा रही है आराम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited