Khatron Ke Khiladi 15 में डर का सामना कर सकते हैं ये TV सितारे, रातों-रात मेकर्स ने भेजा ऑफर

TV Actors Approached For Khatron Ke Khiladi 15: जल ही छोटे परदे पर कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 15 के साथ लौटेगा। ऐसे में मेकर्स ने टीवी के इन तीन बड़े चेहरों को शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है, जिसमें बिग बॉस 18 के दो एक्स कंटेस्टेंट का नाम शामिल है।

TV Actors Approached For Khatron Ke Khiladi 15

TV Actors Approached For Khatron Ke Khiladi 15

TV Actors Approached For Khatron Ke Khiladi 15: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जल्द ही सीजन 15 के साथ रोहित शेट्टी टीवी पर वापसी करेंगे। ऐसे में शो के धुरंधर ढूँढने के लिए मेकर्स की तलाश भी शुरू हो गई है। इस बीच शो से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मेकर्स ने टीवी के तीन एक्टर्स को 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया है। इन तीनों ही कंटेस्टेंट की फैंस के बीच फैन फालोइंग काफी अच्छी है, जिससे मेकर्स को फायदा हो सकता है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन तीनों कलाकारों के नाम।

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' (Khatron Ke Khiladi 15) के लिए अविनाश मिश्रा, दिग्विजय राठी और गुल्की जोशी को अप्रोच किया गया है। तीनों ही टीवी दुनिया के बड़े चेहरे हैं। गुल्की (Gulki Joshi) जो अपने शो मैडम सर के लिए घर-घर में मशहूर हैं। तो वहीं अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी कुछ समय पहले ही सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आए थे। अविनाश शो के फाइनलिस्ट रहे तो दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) कुछ ही हफ्तों बाद एलिमिनेट हो गए थे। दिग्विजय ने तो मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया था।

हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि उन्हे एक रियलिटी शो ऑफर हुआ है। इन तीनों स्टार्स से पहले सीरियल 'झनक' फेम कृशाल आहूजा का नाम सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक झनक छोड़ने के बाद एक्टर रोहित शेट्टी के शो में डर का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited