फोटो क्रेडिट- हिना खान इंस्टाग्राम
Hina Khan Shares Glimpse Of Her Mehendi For Karwa Chauth 2025: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, कभी अपने काम के सिलसिले में तो कभी अपनी निजी जिंदगी के कारण। हिना खान ने इसी साल 4 जून को रॉकी जायसवाल संग शादी रचाई थी और इस साल एक्ट्रेस पति संग पहला करवाचौथ मनाती नजर आएंगी। खास बात तो यह है कि हिना खान ने इस दिन के लिए ढेर सारी तैयारियां कर ली हैं और हाथों में रॉकी जायसवाल के नाम की मेहंदी भी लगवाई है। हिना खान (Hina Khan) ने अपनी मेहंदी की झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है।
हिना खान (Hina Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की, जिसमें वह दोनों हाथों में मेहंदी लगवाए नजर आईं। वहीं हिना के साथ-साथ रॉकी जायसवाल ने भी मेहंदी से हाथ पर अपना और हिना का नाम व अपनी शादी की तारीख लिखवाई। हिना खान ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "क्योंकि पहला हमेशा ही बेहद खास होता है।" मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए हिना खान के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। एक्ट्रेस की मेहंदी देखने के बाद अब उनके फैंस हिना खान और रॉकी जायसवाल के करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक देखने के लिए बेताब हैं।
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जायसवाल ने इसी साल 4 जून को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी। हिना खान और रॉकी जायसवाल की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। शुरुआत में पहले जहां दोनों दोस्त बने तो वहीं बाद में हिना खान और रॉकी जायसवाल की दोस्ती प्यार में बदल गई। रॉकी जायसवाल ने 'बिग बॉस 11' में हिना खान को प्रपोज किया था। सालों एक-दूजे को डेट करने के बाद हिना खान और रॉकी जायसवाल ने शादी का फैसला किया। बता दें कि हिना खान को साल 2024 में कैंसर हो गया था, लेकिन इस बीमारी में भी रॉकी ने उनका खूब साथ दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।